कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने रविवार, 11 अप्रैल, 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र भी लिखते हुए परीक्षाओं को रद्द कराने का आग्रह किया है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, ने भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Education) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की है।
सीएम केजरीवाल ने उठाई आवाज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने भी बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में साढ़े 13 हजार मामले सामने आ चुके हैं।कोरोना की दूसरी लहर (Corona Wave) ज्यादा खतरनाक है जो सभी के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में वे चाहते हैं कि परीक्षाओं को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया जाए।
अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने लिखा पत्र
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “पिछले एक सप्ताह में मिल रहे कोरोना संक्रमित लोगों के लाखों के आंकड़े के साथ लगभग 5,000 मौतें हुईं हैं। इस बिंदु पर परीक्षा आयोजित करना नासमझी है