विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण
रोलिंग स्टॉक, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स/ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेकाट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक हो। बीई/ बीटेक डिग्री के बाद मेट्रो रेलवे मेट्रो ट्रेन प्रोडक्शन यूनिट/ रेलवे के मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में मेंटेनेंस/ पब्लिक सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर के प्रोडक्शन यूनिट में तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
ट्रैक्शन, पद : 02
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स/ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक हो। बीई/ बीटेक डिग्री के बाद पद संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव प्राप्त हो।
एएफसी, पद : 02
टेलीकॉम, पद : 02
सिग्नलिंग, पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त तीन विषय) : इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इंडस्ट्रियल कंट्रोल/टेलीकम्यूनिकेशन/ अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर साइंसेज/ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर नेटवर्किंग/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो। डिग्री के बाद मेट्रो रेल सिस्टम/ रेलवे में विषय से संबंधित कार्यों में तीन साल का अनुभव हो।
सिविल/ आरएसएस, पद : 02
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो। इंजीनियरिंग डिग्री के बाद कम से कम तीन साल का अनुभव हो।
सिस्टम डिजाइन, पद : 02
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक हो। रेलवे/ मेट्रो रेल/ पब्लिक सेक्टर/ इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में तीन साल का अनुभव हो।
ई एंड एम, लिफ्ट्स एंड एस्कलेटर, पद : 03
टीवीएस एंड ईसीएस, पद : 02
योग्यता (उपर्युक्त दो विषय) : इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो।
डीपॉट, पद : 02
योग्यता : मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक डिग्री हो। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होने पर संबंधित विषय में तीन साल का अनुभव हो। अधिकतम आयु : 35 वर्ष
आवेदन शुल्क : किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना है।
आवेदन प्रक्रियाः
-वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर की ओर मौजूद ‘करियर्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
-खुलने वाले अगले वेबपेज पर ‘करियर्स’ शीर्षक के नीचे No. BMRCL/ 104 A / ADM / 2017/ PRJ-ELE Dated: 27.07.2017′ के सामने ‘क्लिक हियर टू व्यू द नोटिफिकेशन’ लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा। विज्ञापन से अपनी योग्यता जांचें।
-ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन के नीचे मौजूद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
-अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करने के साथ नई वेबसाइट खुलेगी। यहां ‘एप्लीकेशन फॉर्म’ ऑप्शन पर जाएं।
-अब नोटिफिकेशन नंबर और पद का चयन करने के साथ ही ऑनलाइन फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-ऑनलाइन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज करें। निर्देशानुसार फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
-अंत में ‘प्रिंट एप्लीकेशन’ ऑप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। इसके बाद प्रिंटआउट को सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।
-प्रिंटआउट को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ….’ लिखें।
यहां भेजें प्रिंटआउट
जनरल मैनेजर (एचआर, बेंग्लोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, थर्ड फ्लोर, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, केएच रोड, शांथिनगर, बेंग्लोर-560027
प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 26 अगस्त 2017 अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।