BHU Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 25 मई, 2019
-आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 29 जून, 2019
BHU Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-सहायक प्रोफेसर : 439 पद
BHU Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) (Broad Specialties) : नियमों के अनुसार, संबंधित विषय में MD/MS/DNB में Postgraduate qualification
सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) (Super-Speciality) : नियमों के अनुसार, संबंधित विषय में DM/MCh या DNB (DM/M Ch के समान) में super speciality postgraduate qualification। अधिक जानकारी के लिए पात्रता मानदंड को लेकर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें
सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident) : संबंधित विषय के लिए MCh /DM में रजिस्ट्रेशन
BHU Recruitment 2019 : वेतनमान
-पे स्केल : Pay Matrix Level 10 के तहत 67 हजार 700 रुपए (67 हजार 700-2 लाख 8 हजार 700 रुपए)
-पे स्केल : Pay Matrix Level 11 के तहत 57 हजार 700 (57,700-1 लाख 82 हजार 400 रुपए)
BHU Recruitment 2019 : आवेदन फीस
-सामान्य, ओबीसी और श्वङ्खस्ह्य उम्मीदवार : 1000 रुपए
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग : कोई फीस नहीं ली जाएगी