भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), तिरुचिरापल्ली में रिक्त पदाें का विवरणः कुल पद – 529 फिटर- 210 पद वेल्डर (जी & ई)- 115 पद टर्नर- 28 पद मशीनिस्ट- 28 पद
इलेक्ट्रीशियन- 40 पद मैकेनिक मोटर व्हीकल- 15 पद डीजल मैकेनिक- 15 पद ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)- 15 पद प्रोग्राम & सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट- 40 पद कारपेंटर- 10 पद प्लम्बर- 10 पद
MLT पैथोलॉजी- 3 पद
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), तिरुचिरापल्ली में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता: – प्लम्बर ट्रेड के लिए- 10+2 सिस्टम में 8वीं या समकक्ष परीक्षा पास एवं आईटीआई ट्रेड में 1 वर्षीय ट्रेनिंग पूरा होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ( BHEL ), तिरुचिरापल्ली में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 13 सितंबर 2018 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.bheltry.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 29 अगस्त 2018 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 13 सितम्बर 2018
शोर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूचि प्रकाशित होने की तिथि- 17 सितंबर 2018 प्रमाणपत्रों के जाँच करने की अवधि- 9 अक्टूबर 2018 चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होने की तिथि- 9 अक्टूबर 2018 जॉइनिंग की तिथि- 15 अक्टूबर 2018
BHEL Trade Apprentices recruitment 2018 , भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), तिरुचिरापल्ली में ट्रेड अपरेंटिस के 529 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) का परिचयः भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइएल या भेल) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग व विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। बीएचईएल आज भारत में ऊर्जा संबंधी मूलभूत संरचना क्षेत्र में विशालतम इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण उद्यम है। बीएचईएल की स्थापना हुए 50 वर्ष से अधिक समय बीत चुके है, जिसने भारत में देशी भारी विद्युत उपस्कर उद्योग को जन्म दिया। यह एक ऐसा सपना था, जो निष्पादन के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कल्पना से अधिक पूरा हुआ। कम्पनी 1971 – 72 से निरन्तर लाभ अर्जित कर रही है और 1976 – 77 से लाभांश का भुगतान कर रही है। बीएचईएल उत्तर प्रदेश के झाँसी शहर और बबीना टाउन के बीचों बीच बसा हुआ है।