कुल पदः 161 प्रोफेसर – 17 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 26 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 41 पद
सीनियर रेजीडेंट – 28 पद
लेडी मेडिकल आॅफिसर – 1 पद
इमरजेंसी मेडिकल आॅफिसर – 2 पद
स्टाॅफ नर्स – 40 पद
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 1 पद
डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 1 पद
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 1 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 1 पद
सहयोगी प्रोफेसर- रुपए. 37400-67000 + 8900 ग्रेड पे
सहायक प्रोफेसर – रुपए. 37400-67000 + 8600 ग्रेड पे
सीनियर रेजीडेंट / वरिष्ठ शिक्षक – रुपए. 15600 + 5400 + एनपीए + डीए (2% के लिए 3% वृद्धि और तीसरा वर्ष)
आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी- रुपए. 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
स्टाफ नर्स – रुपए. 10300-34800 + 4600 ग्रेड पे
नर्सिंग अधीक्षक- रुपए. 15600-39100 + 6600 ग्रेड पे
उप नर्सिंग अधीक्षक- रुपए. 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
सहायक नर्सिंग अधीक्षक- रुपए.15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
सहायक पुस्तकालय- रुपए. 5910-20200 + 2400 ग्रेड पे
संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल काॅलेज में रीडर / एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर तीन साल का अनुभव। साथ में 10 साल का टीचिंग अनुभव।
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
BFUHS vacancy 2018 – कैसे करें आवेदनः
बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इस पते पर भेजेंः- Registrar, Baba Farid University of Health Sciences, Sadiq Road, Faridkot
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 27 जुलार्इ 2018
BFUHS recruitment 2018 , बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ( BFUHS ) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व सीनियर रेजीडेंट सहित 161 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।