scriptBFUHS recuitment – प्रोफेसर सहित 161 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | BFUHS Professor, nursing Staff 161 posts Recruitment, Apply | Patrika News
जॉब्स

BFUHS recuitment – प्रोफेसर सहित 161 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

BFUHS Recruitment 2018, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ( BFUHS ) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व सीनियर रेजीडेंट सहित 161 रिक्त पदाें पर भर्ती

Jul 13, 2018 / 05:23 pm

युवराज सिंह

BFUHS Recruitment 2018

BFUHS recuitment – प्रोफेसर सहित 161 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

bfuhs recruitment 2018, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ( BFUHS ) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व सीनियर रेजीडेंट सहित 161 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 जुलार्इ 2018 तक निर्धािरित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
Baba Farid University of Health Sciences ( BFUHS ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 161

प्रोफेसर – 17 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 26 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 41 पद
सीनियर रेजीडेंट – 28 पद
लेडी मेडिकल आॅफिसर – 1 पद
इमरजेंसी मेडिकल आॅफिसर – 2 पद
स्टाॅफ नर्स – 40 पद
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 1 पद
डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 1 पद
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 1 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 1 पद
वेतनमानः

प्रोफेसर- 37400-67000 + 10000 ग्रेड पे
सहयोगी प्रोफेसर- रुपए. 37400-67000 + 8900 ग्रेड पे
सहायक प्रोफेसर – रुपए. 37400-67000 + 8600 ग्रेड पे
सीनियर रेजीडेंट / वरिष्ठ शिक्षक – रुपए. 15600 + 5400 + एनपीए + डीए (2% के लिए 3% वृद्धि और तीसरा वर्ष)
लेडी मेडिकल ऑफिसर- रुपए. 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी- रुपए. 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
स्टाफ नर्स – रुपए. 10300-34800 + 4600 ग्रेड पे
नर्सिंग अधीक्षक- रुपए. 15600-39100 + 6600 ग्रेड पे
उप नर्सिंग अधीक्षक- रुपए. 15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
सहायक नर्सिंग अधीक्षक- रुपए.15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
सहायक पुस्तकालय- रुपए. 5910-20200 + 2400 ग्रेड पे
BFUHS jobs – शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः
संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल काॅलेज में रीडर / एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर तीन साल का अनुभव। साथ में 10 साल का टीचिंग अनुभव।
अन्य पदाें के लिए शैक्षणिक योग्यता अौर अनुभव की जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः 37 से 45 साल

बीएफयूएचएस रिक्ति 2018, चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्कः 1500 रूपए


BFUHS vacancy 2018 – कैसे करें आवेदनः
बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इस पते पर भेजेंः- Registrar, Baba Farid University of Health Sciences, Sadiq Road, Faridkot
आवेदन शुल्कः 1500 रूपए


महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 27 जुलार्इ 2018

BFUHS recruitment 2018 , बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ( BFUHS ) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व सीनियर रेजीडेंट सहित 161 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / BFUHS recuitment – प्रोफेसर सहित 161 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो