scriptयहां पर निकली फोरमैन और आॅपरेटर के पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन | BCPL Recruitment 2018 for Foreman, Operator 19 Post, Apply soon | Patrika News
जॉब्स

यहां पर निकली फोरमैन और आॅपरेटर के पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स एंड पॉलीमर लिमिटेड (BCPL) ने नॉन-एग्जिक्यूटिव के 19 पदों पर भर्ती निकाली है।

Jul 17, 2018 / 04:58 pm

कमल राजपूत

jobs

यहां पर निकली फोरमैन और आॅपरेटर के पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स एंड पॉलीमर लिमिटेड (BCPL) ने नॉन-एग्जिक्यूटिव के 19 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत फोरमैन, ऑपरेटर और टेक्निशियन के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखरी तारीख 10 अगस्त, 2018 है।

फोरमैन (केमिकल) ट्रेनी, रिक्त पद : 02
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ केमिकल/पेट्रोकेमिकल/केमिकल टेक्नोलॉजी/पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना आवश्यक है। साथ ही उसे संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
स्टाइपेंड : 17000 रुपए प्रतिमाह।
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) ट्रेनी, रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का डिप्लोमा।
– इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव आवश्यक।
आयु सीमा: अधिकतम 32 वर्ष
स्टाइपेंड वेतन: 17000 रुपए प्रतिमाह।
ऑपरेटर (फायर), रिक्त पद : 03
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: कैंडिडेट 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही उसे 6 माह का फायरमैन ट्रेनिंक कोर्स किया होना चाहिए। उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 10900 से 27000 रुपए प्रतिमाह
ऑपरेटर (केमिकल) ट्रेनी, रिक्त पद : 10
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: उम्मीदवार न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में विज्ञान विषय के साथ ग्रेजुएट हो अथवा केमेस्ट्री विषय के साथ बीएससी(ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
स्टाइपेंड : 14000 रुपए प्रतिमाह
टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) ट्रेनी, रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही वह आईटीआई ट्रेड्समैनशिप/ इलेक्ट्रिकल में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट/वायरमैन ट्रेड में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए। उसे संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव होना आवश्यक है।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
स्टाइपेंड : 14000 रुपये प्रतिमाह।
टेक्निशियन (मेकेनिकल) ट्रेनी, रिक्त पद : 02
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: अभ्यर्थी 10वीं पास होने के साथ आईटीआई ट्रेड्समैनशिप/ फिटर/डीजल मेकेनिक/मेकेनिस्ट/टर्नर में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना चाहिए। उसे संबंधित क्षेत्र में ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
स्टाइपेंड : 14000 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए है जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ट्रेड टेस्ट/ प्रोफेशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.bcplonline.co.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।


ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त 2018

Hindi News / Education News / Jobs / यहां पर निकली फोरमैन और आॅपरेटर के पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो