script‘आयुष्मान भारत’ के तहत 1 लाख लोगों को जल्द मिलेगी नौकरी, अप्लाई करने से पूर्व यहां से लें ट्रेनिंग | Ayushman Bharat Yojana will create 1lakh jobs for ayushman mitra post | Patrika News
जॉब्स

‘आयुष्मान भारत’ के तहत 1 लाख लोगों को जल्द मिलेगी नौकरी, अप्लाई करने से पूर्व यहां से लें ट्रेनिंग

Ayushman Bharat Scheme के तहत जल्द ही एक लाख Aushman Mitra की भर्ती की जाएगी

Sep 26, 2018 / 12:36 pm

कमल राजपूत

Ayushman Bharat Yojana

‘आयुष्मान भारत’ के तहत 1 लाख लोगों को जल्द मिलेगी नौकरी, अप्लाई करने से पूर्व यहां से लें ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 23 सितंबर 2018 को विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ योजना ‘आयुष्मान भारत’ को लॉन्च किया था। सरकार ने इस योजना के तहत आने वाले पांच साल में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इसके शुरुआती चरण में एक लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। Ayushman Mitra के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना आवश्यक है। इसमें महिला पुरुष कोर्इ भी आवेदन कर सकता है।
ayushman bharat scheme के लिए चयनित किए गए आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitra) को 15 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। वहीं प्रोफेशनल्स को 50 हजार से 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवारों की नियुक्ति सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, कॉल सेंटर, रिसर्च सेंटर और बीमा कंपनियों में की जाएगी।
कौन लोग कर सकते है आवेदन: यदि आप भी आयुष्मान भारत योजना के तहत Aysuhman Mitra की नौकरी पाना चाहते है तो इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से इंटरमीडिएट (12 वीं) की परीक्षा पास की होनी चाहिए। इसके साथ ही Computer कंम्प्यूटर चलाने और Internet इंटरनेट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा उसे अंग्रेजी, हिंदी और संबंधित राज्य व क्षेत्र की स्थानीय भाषा में बातचीत करने मेें पर्याप्त रूप से कुशल ज्ञान हो।
इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता: आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्र की नौकरी के लिए महिला आवेदकों आैर आशाआें को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ हीं योग्यता रखनी वाली आशाआें को पहले चयनित किया जाएगा। इसके साथ ही पहले से सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे योग्य अभ्यर्थी भी आयुष्मान मित्र के रूप में नामांकित किए जा सकते हैं।
आयुष्मान मित्र बनने के इच्छुक अभ्यर्थी ऐसे ले सकते हैं ट्रेनिंग: आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्रों को अलग अलग काम सौंपा जाएगा। इसके लिए सभी को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आप इस आयुष्मान मित्र बनने के लिए अावेदन से पहले भी ट्रेनिंग ले सकते है। यह ट्रेनिंग सरकारी स्वास्थ्य एजेंसी भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ मिलकर देगी। इसमें आप आमने सामने और आॅनलाइन मोड दोनों प्रकार कर सकते है। ट्रेनिंग के बाद एक टेस्ट देना होगा और पास होने पर एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट पर आवेदक को वरियता दी जाएगी।
कौन करेगा नियुक्ति: नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के तहत आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / ‘आयुष्मान भारत’ के तहत 1 लाख लोगों को जल्द मिलेगी नौकरी, अप्लाई करने से पूर्व यहां से लें ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो