scriptग्रेजुएट्स के लिए NTCL में निकली भर्ती, सैलेरी होगी 50000 रुपए | Apply for govt jobs in NTCL, salary will be Rs 50000 | Patrika News
जॉब्स

ग्रेजुएट्स के लिए NTCL में निकली भर्ती, सैलेरी होगी 50000 रुपए

नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTCL), नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Mar 16, 2019 / 02:55 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,NTCL,

Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs,Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarka

नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTCL), नई दिल्ली ने हाल ही टेक्नीकल, फाइनेंस, एचआर, असेट मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लीगल और मार्केटिंग डिसिप्लिन के तहत जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर, ज्वॉइंट मैनेजर आदि समेत कुल 109 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर कैंडिडेट से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर ऑफलाइन के जरिए भरकर दिए गए पते पर भेजना होगा। विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है जिसकी गणना 31 मार्च, 2019 के अनुसार होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 12 अप्रेल, 2019

आवश्यक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से टेक्सटाइल इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी या समकक्ष में ग्रेजुएशन, सीए/ आइसीडब्ल्यूए/ एमबीए, एलएलबी, कम्प्यूटर साइंस व समकक्ष में बीई/ बीटेक और बीटेक किया हुआ होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : एकडेमिक क्वालिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://www.ntcltd.org/Writereaddata/Downloads/Detailed%20Advertisement%20&%20Application%20Form.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.ntcltd.org अथवा http://www.ntcltd.org/career_form.aspx

नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTCL), नई दिल्ली सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडडर्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI)
पद : असिस्टेंट डायरेक्टर, टेक्नीकल ऑफिसर, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर,
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, हिन्दी ट्रांसलेटर व अन्य (275 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 अप्रेल, 2019

SJVN, शिमला
पद : एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (68 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 01 अप्रेल, 2019

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, दिल्ली
पद : कंसल्टेंट (एपिडेमियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और वेट्रिनरी) (10 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 19 मार्च, 2019

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना
पद : सीनियर रेजिडेंट (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 19 मार्च, 2019

रिट्स लिमिटेड, गुरुग्राम
पद : इंजीनियर (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन) (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 अप्रेल, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी, हरियाणा
पद : साइंटिफिक/ टेक्नीकल और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ (33 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / ग्रेजुएट्स के लिए NTCL में निकली भर्ती, सैलेरी होगी 50000 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो