पदों का विवरणः असिस्टेंट सुपरवाइजर, कुल पद : 85 योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। -साथ ही डाटा एंट्री/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम एक साल का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स किया हो और न्यूनतम एक साल का कार्यानुभव भी हो। या
बीसीए / बीएससी आईटी / आईटी ग्रेजुएट हो। वेतनमान : 15180 रुपये प्रतिमाह। अधिकतम आयु : 33 वर्ष। ओबीसी वर्ग के लिए 36 वर्ष। एससी/ एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा 38 वर्ष है।
सूचना : शैक्षणिक और अधिकतम आयु संबंधी योग्यता 01 जुलाई 2017 को ध्यान में रखकर लागू होगी। चयन प्रक्रिया -आवेदन के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-चुने हुए उम्मीदवारों का नाम एयर इंडिया के वेबसाइट पर प्रदर्शित हो जाएंगे। – इसके साथ ही स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के जगह की जानकारी भी वेबसाइट पर ही दी जाएगी। मेडिकल टेस्ट : चुने गए उम्मीदवारों को ‘प्री-इम्पलॉयमेंट मेडिकल’ परीक्षा पास करनी होगी। इससे उनकी फिटनेस की जांच की जाएगी। यह मेडिकल परीक्षा एयर इंडिया के मेडिकल डॉक्टर द्वारा ली जाएगी।
आवेदन शुल्कः -1000 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। – डिमांड ड्राफ्ट ‘एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड’ के नाम से दिल्ली के लिए देय होगा। -एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त होगी।
आवेदन प्रक्रियाः -आवेदन के लिए सबसे पहले वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर दाहिनी तरफ दिए ‘करियर्स’ सेक्शन पर क्लिक करें। -क्लिक करते ही ‘करियर्स’ का एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको ‘रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन’ शीर्षक नजर आएगा।
-इस शीर्षक के नीचे दिए गए ‘क्लिक हियर टू सी एडवरटाइजमेंट फॉर असिस्टेंट सुपरवाइजर’ लिंक पर क्लिक करें। -क्लिक करते ही पद संबंधी विज्ञापन खुल जाएगा। विज्ञापन को ध्यान से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। विज्ञापन के साथ ही आवेदन फॉर्म भी दिया होगा। उसे ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट कर लें।
-इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें और आवेदन फार्म पर एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन महीने से पुराना न हो) चिपकाएं। -आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी शैक्षणिक योग्यता के सेल्फ अटेस्ट किए हुए दस्तावेज (जन्मतिथि का प्रमाण पत्र और कार्यानुभव का सर्टिफिकेट) और डिमांड ड्राफ्ट को अटैच करें।
-अब इन सभी को एक लिफाफे में डालें। फिर इनको डाक माध्यम से तय पते पर भेज दें। -जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें। डाक से आवेदन भेजने का पता : पर्सनल डिपार्टमेंट, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड, नॉर्दन रीजन, ए320 एवीयोनिक्स कॉम्पलेक्स, आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल-§कक (नियर न्यू कस्टम हाउस), नई दिल्ली – 110037
डाक से आवेदन भेजने की
अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2017 अधिक जानकारी यहां के लिए यहां
क्लिक करें।