दसवीं के बाद से ही आईटीआई या ने किसी इंस्टिट्यूट के जरिए कोर्स किया जा सकता है। स्टेनोग्राफर जॉब्स के लिए लिखने की गति सबसे ज्यादा जरुरी है। किसी भी विभाग में रिक्तियों के लिए चयन स्टेनो की स्पीड पर निर्भर करता है। बहुत सी स्टेनो की नौकरियों में लिखित परीक्षा भी नहीं ली जाती। स्टेनो के लिए सबसे बेहतरीन जॉब्स की बात करें तो विधानसभा और लोकसभा रिपोर्टर की जॉब्स है। एसएससी द्वारा जारी स्टेनो की भर्ती में लिखित परीक्षा आयोजन भी किया जाता है।
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए Librarian and Information Assistant ग्रेड के अनुसार बहुत सी नौकरियां है। 12वीं के बाद विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स करके भी नौकरी के लिए पदों के अनुरूप आवेदन कर सकते हैं। सभी सरकारी विभागों में लाइब्रेरियन की जरुरत होती है और रिक्तियों के अनुसार भर्ती निकाली जाती है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवा के पास स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री करने का भी अवसर होता है।