scriptराजस्थान के इस जिले में क्यों बढ़ रहा तलवारबाजी का क्रेज, जानें प्रमुख कारण | Why is the craze for fencing increasing in this district of Rajasthan, know the main reasons | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान के इस जिले में क्यों बढ़ रहा तलवारबाजी का क्रेज, जानें प्रमुख कारण

यहां के ​खिलाड़ी नियमित मेहनत करते हैं। साथ ही फिटनेस शानदार है।

झुंझुनूNov 17, 2024 / 12:04 am

Rajesh

jhunjhunu news

तलवारबाजी में विजेता झुंझुनूं जिले के ​खिलाड़ी।

राजस्थान राज्य फेंसिंग एसोसिएशन की ओर से मोती डूंगरी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झुंझुनूं के अनेक खिलाडि़यों ने पदक जीते। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में इशू सोमरा ने स्वर्ण पदक व लक्षितामहला ने कांस्य पदक जीता। दोनों का चयन राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह खिलाड़ी 1 से 5 दिसम्बम्को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी प्रकार कैडेट वर्ग में इशू सोमरा ने रजत पदक तथा खुशवंत नेहरा, तान्या योगी, लक्षितामहला व हिमानी चौधरी ने कांस्य पदक जीता। इनका चयन भी राष्ट्रीय कैडेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। टीम कोच संगीता योगी व मैनेजर मोहित ने बताया कि झुंझुनूं के खिलाड़ियों में फेंसिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी अनेक मुकाबले होंगे, इस दिन भी जीत की संभावना है। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा ने बताया कि राजस्थान के अनेक खिलाडी नेशनल में भी पदक जीतकर आएंगे।

खिलाड़ी नियमित मेहनत करते हैं

क्या बोले एक्सपर्ट

एक्सपर्ट सुभाष योगी ने बताया कि इसी क्षेत्र के सुनील जाखड़ तलवारबाजी के अंतरराष्ट्रीय​​खिलाड़ी हैं। वे देश को अनेक पदक दिला चुके। झुंझुनूं में इस खेल का बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां के ​खिलाड़ी नियमित मेहनत करते हैं। साथ ही फिटनेस शानदार है। शारी​रिक के साथ मानसिक रूप से मजबूत हैं। पिछली बार जिले के ​अनेक​​खिलाड़ी नेशनल में खेल चुके। अब दिसम्बर 2024 में बिहार की राजधानी पटना में तलवारबाजी की नेशनल प्रतियोगिता होगी। उनका दावा है कि झुंझुनूं क्षेत्र के ​खिलाड़ी इसमें भी पदक जीतकर आएंगे। झुंझुनूं के ​खिलाड़ी हो, किसान हो, फौजी हो या उद्योगपति, आसानी से हार नहीं मानते। जीतना जानते हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के इस जिले में क्यों बढ़ रहा तलवारबाजी का क्रेज, जानें प्रमुख कारण

ट्रेंडिंग वीडियो