scriptजानें, राजस्थान में 25 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम   | weather report rajasthan | Patrika News
झुंझुनू

जानें, राजस्थान में 25 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम  

23-24 जुलाई को सीकर, चूरू व झुंझुनूं, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

झुंझुनूJul 22, 2024 / 10:58 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं के गांधी चौक में भरा बरसात का पानी।

बह तेज धूप व दोपहर में उमस के बाद जब ढाई बजे से बादलों ने राहत की बूंदें बरसाई तो मन मयूरा नाच उठा। सावन के पहले दिन सोमवार को राजस्थान के झुंझुनूं शहर में रिमझिम बरसात से हर चेहरे खिल उठे। तेज गर्मी व उमस से भी लोगों को राहत मिली। खेतों में भी फसलों को जीवनदान मिला। जिला मुख्यालय पर शाम पांच बजे तक तीस एमएम बरसात दर्ज की गई। मंगलवार व बुधवार को बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

तापमान 40 डिग्री पार

एक सप्ताह से तेज उमस और गर्मी से जूझ रहे जिले में दोपहर बाद कई जगह बारिश हुई। बारिश के बाद विंड पैटर्न बदलने से हवाएं चली और लोगाें ने भीषण उमस से कुछ राहत महसूस की। शहर में गांधी चौक, मुनी आश्रम, जलदाय विभाग के सामने, हवाई पट्टी सर्किल, स्टेशन मार्ग सहित कई जगह पानी भर गया। आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिलानी में अधिकतम तापमान 40.5 व न्यूनतम 29.5 डिग्री दर्ज किया गया।

जानें आगे कैसे रहेगा मौसम

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार झुंझुनूं में मंगलवार को अति भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर व अजमेर से गुजर रही है। जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ी है। 23-24 जुलाई को सीकर, चूरू व झुंझुनूं, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jhunjhunu / जानें, राजस्थान में 25 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम  

ट्रेंडिंग वीडियो