परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर तय परीक्षा समय से पहले पहुुंचना होगा।
झुंझुनूं. झुंझुनूं में 12 व 13 नवम्बर को होने वाली वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। मुख्य प्रबंधक गणेश कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान यात्री भार के अनुसार रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर रोडवेज प्रशसान की ओर से तैयारी कर ली गई है। दो दिनों में करीब 44 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे।
पहला चरण : सुबह 10 से 12 बजे
परीक्षार्थी : 11146
दूसरा चरण : दोपहर 2.30 से 4.30 बजे
परीक्षार्थी : 11146
13 नवम्बर
तीसरा चरण : सुबह 10 से 12 बजे
परीक्षार्थी : 11146
चौथा चरण : सुबह 2.30 से 4.30 बजे
परीक्षार्थी : 11146