तीनों मृतक नवलगढ़ उपखंड के नाहरसिंघानी गांव के रहने वाले थे। एक साथ तीनों के शव गांव में पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। किसी के घर में चूल्हे नहीं जले। मृतक महेन्द्र व पवन शादीशुदा थे। महेन्द्र के दो संतान है। पवन की शादी करीब एक वर्ष पहले हुई थी। विकास अविवाहित था। तीनों पेंटिंग व मजदूरी का कार्य करते थे।
वहीं पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के ब्यावर मेड़ता राजमार्ग पर जगतिया सरहद पर शनिवार सुबह पैदल चल रहे एक राहगीर को पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर मृतक का शव घटना स्थल से नहीं उठाने दिया। उधर घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री जाने वाले निजी मार्ग पर पत्थर व कांटे डालकर निजी मार्ग को रोक दिया। पुलिस कर्मियों ने शव को मौके से उठवाने के लिए समझाइस की लेकिन परिजन नही माने। रास थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि नाहरपुरा (गिरी) निवासी जीवन सिंह रावत (55) पुत्र बालू सिंह जो जगतिया सरहद से रास की ओर पैदल जा रहा था। पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त अज्ञात ट्रेलर के चालक मोके से फरार हो गया।