scriptबिजली पोल लगाने को लेकर विवाद में छुट्टी आए फौजी ने चचेरे भाई पर सरिए से किया हमला | The soldier who came on leave attacked his cousin | Patrika News
झुंझुनू

बिजली पोल लगाने को लेकर विवाद में छुट्टी आए फौजी ने चचेरे भाई पर सरिए से किया हमला

घर के सींव के बीच बिजली का खंभा लगा हुआ था। आंधी आने के कारण वह खंभा टूट गया जिसे निगम के कर्मचारी 28 जून को दोपहर ठीक करने के लिए आए। उस दौरान मोहनलाल व बनवारीलाल दोनों के बीच खंभा लगवाने को लेकर सहमति हो गई थी। तभी बनवारीलाल के छुट्टी आए सैनिक बेटे जयपाल सिंह ने कार्य का विरोध कर दिया। मोहनलाल के बेटे मनोज ने जयपाल सिंह को सहमति के बारे में समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद जयपाल सिंह ने मनोज पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई

झुंझुनूJul 02, 2021 / 06:49 pm

Jitendra

बिजली पोल लगाने को लेकर विवाद में छुट्टी आए फौजी ने चचेरे भाई पर सरिए से किया हमला

बिजली पोल लगाने को लेकर विवाद में छुट्टी आए फौजी ने चचेरे भाई पर सरिए से किया हमला

झुंझुनूं. सिंगनोर पंचायत के मझाऊ गांव में दो परिवारों के बीच सींव में बिजली का पोल गाडऩे को लेकर विवाद हो गया,जिसमें एक जने पर लोहे के सरिए से हमला कर घायल कर दिए जाने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मझाऊ निवासी मोहनलाल ने रिपोर्ट दी है कि उसके तथा बनवारीलाल के घर के सींव के बीच बिजली का खंभा लगा हुआ था। आंधी आने के कारण वह खंभा टूट गया जिसे निगम के कर्मचारी 28 जून को दोपहर ठीक करने के लिए आए। उस दौरान मोहनलाल व बनवारीलाल दोनों के बीच खंभा लगवाने को लेकर सहमति हो गई थी। तभी बनवारीलाल के छुट्टी आए सैनिक बेटे जयपाल सिंह ने कार्य का विरोध कर दिया। मोहनलाल के बेटे मनोज ने जयपाल सिंह को सहमति के बारे में समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद जयपाल सिंह ने मनोज पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। घायलावस्था में उसे गुढा सीएचसी लेकर आए वहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। मनोज व जयपाल सिंह परिवार में चचेरे भाई लगते हंै।
#jhunjhunu news

सांचौर जेल तोडऩे का आरोपी हिस्ट्रीशीटर दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर कर रहा था पार्टी
इधर, आठ साल पहले सांचौर जेल तोडऩे के मामले में वांटेड हिस्ट्रीशीटर समेत सात अन्य को पुलिस ने बीती रात सूरजगढ़ रोड एक फार्म हाउस पर पार्टी करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि सांचौर जेल तोडऩे के मामले में आठ साल से फरार चल रहा कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ व सात अन्य युवक सूरजगढ़ रोड स्थित सोमरा फार्म हाउस पर पार्टी कर रहे हैं। इस पर सूरजगढ़ पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची तो वहां पर हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ हाल निवासी बसंत विहार झुंझुनूं, रवींद्रसिंह शेखावत, दिनेशसिंह राजपूत निवासी कालीपहाड़ी, रवींद्र कुमार मेघवाल, जयवीर जाट निवासी कालीपहाड़ी बास, अजयकुमार जाट निवासी जेसूख का बास, विकास जाट निवासी खेमू की ढाणी, अंकित जाट निवासी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया। वहीं, हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ कोतवाली थाने का वांटेड होने के चलते कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी की।

Hindi News / Jhunjhunu / बिजली पोल लगाने को लेकर विवाद में छुट्टी आए फौजी ने चचेरे भाई पर सरिए से किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो