scriptअचानक टाइगर के थाने पहुंचते ही मच गई खलबली | SP inspected the Mandwa police station | Patrika News
झुंझुनू

अचानक टाइगर के थाने पहुंचते ही मच गई खलबली

एसपी ने किया मंडावा थाने का निरीक्षण

झुंझुनूJan 24, 2019 / 12:35 pm

Jitendra

sp-inspected-the-mandwa-police-station

अचानक टाइगर के थाने पहुंचते ही मच गई खलबली

मंडावा. जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि काफी दिनों से फरार चल वांछित अपराधियों को पकडऩे का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने बुधवार को दोपहर बाद मंडावा थाना का निरीक्षण करने दौरान कहा कि मंडावा कस्बा टयूरिस्ट हब होने के कारण मंडावा की स्टडी की जाएगी। यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वे चाहते है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को अच्छा ट्रीटमेंट मिले। उन्होंने मालखाना, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, आवासीय मकान व रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झुंझुनूं ग्रामीण वृताधिकारी चांदमल चौधरी भी साथ रहे। एसपी यादव ने पूर्व पालिकाध्यक्ष सज्जन मिश्रा, पार्षद नरेश सोनी, पिताम्बर मिश्रा सहित स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर जानकारी हासिल की।
बिसाऊ. एसपी गौरव यादव ने बुधवार को बिसाऊ पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों एवं गणमान्य लोगों की मीटिंग को सम्बोधित किया तथा थाने का निरीक्षण किया। थाने पर पहुंचते ही जवानों ने एसपी यादव को गार्ड आफ आनर दिया। निरीक्षण में एसपी ने मालखाना रिकॉर्ड व सही रख रखाव के लिए एसपी ने हैड कांस्टेबल सहीराम तथा महिला कांस्टेबल राजेन्द्र को पुरस्कृत किया। एसपी ने सीएलजी सदस्यों से परिचय प्राप्त कर बेहतर पुलिसिंग के लिए सहयोग की अपील की। एसपी यादव ने साइबर क्राइम तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सीएलजी सदस्यों से लोगों को जागरूक करने में महत्ती भूमिका निभाने की बात कही। एसपी ने जिला स्तर पर जारी व्हाट्स एप हेल्पलाइन नम्बर 953041598 0 सभी को बताते हुए किसी भी परेशानी में हर पल तैयार रहने की बात कही। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन रामावतार चेजारा, मुश्ताक खां, कपिलेश शर्मा, सदीक खां, विलास सैनी, कैप्टन जाफर, द्वारकाप्रसाद सैनी, राकेश बागड़ी, सुभाष जांगिड़ दुलचास, गोविंद खेतान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान सदस्यों ने कस्बे की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस की नियमित ड्यूटी लगाने की मांग की। एसपी ने व्यवस्थाओं में और ज्यादा सुधार का वादा करते हुए कहा आपसे मार्च माह में फीडबैक लूंगा। इस दौरान डीएसपी चांदमल तथा एसएचओ हरदयाल सिंह सहित भी मौजूद रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / अचानक टाइगर के थाने पहुंचते ही मच गई खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो