scriptझुंझुनूं का हीरो रमेश कुमावत, जिसने दो साल से गायब युवक को उसके परिजनों से मिलवाया | ramesh kumawat jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं का हीरो रमेश कुमावत, जिसने दो साल से गायब युवक को उसके परिजनों से मिलवाया

भटकते-भटकते वह झुंझुनूं पहुंच गया। यहां राजकीय भगनवादास खेतान अस्पताल के सामने गली में पहुंच गया। वह कई दिनों से भूखा था। उसकी हालत देखकर पास ही भोजनालय चलाने वाले युवक रमेश कुमावत ने उसे खाना खिलाया। उसे नहलाया। कपड़े दिए, उससे नाम व पता पूछा।

झुंझुनूAug 26, 2020 / 11:29 pm

Rajesh

झुंझुनूं का हीरो रमेश कुमावत, जिसने दो साल से गायब युवक को उसके परिजनों से मिलवाया

झुंझुनूं का हीरो रमेश कुमावत, जिसने दो साल से गायब युवक को उसके परिजनों से मिलवाया

झुंझुनूं. घर पर कोई दरवाजा खटखटाता तो मां को आस लगती थी कि उसका लाडला आ गया है। लेकिन हर बार मां को निराशा ही हाथ लगती। दो साल में माता, पिता व परिवार के सदस्य उसे खूब ढूंढते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। कई मंदिरों में गए तो कहीं भविष्यवक्ताओं के चक्कर लगाए। अपने लाल के वियोग में मां खुद सुदबुध खोने लगी। लेकिन झुंझुनूं के युवक रमेश कुमावत के एक फोन ने उसके परिवार में खुशियां वापस लौटा दी।
#ramesh kumawat jhunjhunu
यह कहते हुए महाराष्ट्र के अकोला जिले के गांव डोनगार से आए तुलसीदास के परिजनों की आंखें भर आई। उन्होंने बताया, तुलसीदास उर्फ गोलू (26)को कई जगह ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। भटकते-भटकते वह झुंझुनूं पहुंच गया। यहां राजकीय भगनवादास खेतान अस्पताल के सामने गली में पहुंच गया। वह कई दिनों से भूखा था। उसकी हालत देखकर पास ही भोजनालय चलाने वाले युवक रमेश कुमावत ने उसे खाना खिलाया। उसे नहलाया। कपड़े दिए, उससे नाम व पता पूछा। उसने कागज पर अपना नाम व पूरा पता लिख दिया। मोबाइल नंबर किसी के नहीं दे सका। इस पर रमेश ने अकोला थाने के फोन नंबर लेकर पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस टीम तुलसीदास के घर पहुंची तो फोटो देखकर परिजनों ने अपने लाडले को पहचान लिया। परिवार के सदस्य उसे लेने रविवार शाम को यहां आए। परिवार के सदस्यों को झुंझुनूं में देखकर उसने अपने पिता, चाचा सभी को पहचान लिया। परिवार के सदस्य गुमशुदा बेटे का आधार कार्ड भी लेकर आए। सोमवार को उसे अपने गांव ले गए। अपने लाडले को इस हाल में देखकर हर किसी की आंखे भर आई। हर कोई रमेश को दुआ देता रहा।
#real hero ramesh kumawat
सहन नहीं कर पाया दोस्त की मौत
परिवार के सदस्यों ने बताया कि रमेश उर्फ गोलू बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण है। वह आसानी से बोल सकता है। एक दिन हादसे में उसके दोस्त की मौत हो गई।
#ramesh jhunjhunu

दोस्त की मौत का उसे गहरा सदमा लगा। वह सदमे को सहन नहीं कर सका। उसकी मानसिक हालत खराब हो गई। वह करीब दो साल पहले गायब हो गया। अकोला से वह झुंझुनूं कैसे पहुंचा। इसका अभी किसी को पता नहीं है।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं का हीरो रमेश कुमावत, जिसने दो साल से गायब युवक को उसके परिजनों से मिलवाया

ट्रेंडिंग वीडियो