scriptझुंझुनूं में एजेंट से मारपीट पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा आग बबूला, कलेक्टर को दे डाली ये चेतावनी | Rajendra Singh Gudha got angry on the assault on the agent at Kulod Khurd booth of Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में एजेंट से मारपीट पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा आग बबूला, कलेक्टर को दे डाली ये चेतावनी

झुंझुनूं के कुलोद खुर्द गांव में वोटिंग के बीच एजेंट से मारपीट पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा आग बबूला हो गए। उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।

झुंझुनूNov 13, 2024 / 03:47 pm

Anil Prajapat

Rajendra Singh Gudha
झुंझुनूं। झुंझुनूं के कुलोद खुर्द गांव में वोटिंग के बीच एजेंट से मारपीट पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा आग बबूला हो गए। एजेंट से मारपीट पर भड़के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने जिला कलेक्टर को फिर से चुनाव कराने की चेतावनी दे डाली। साथ ही उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया।
दरअसल, कुलोद कलां गांव में आज सुबह उस वक्त विवाद हो गया। जब निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट शीशराम मेघवाल ने दूसरे प्रत्याशी के वोटर को फर्जी वोट डालने से रोका। इस दौरान दोनों एजेंट आपस में भिड़ गए। जाट समाज के कार्यकर्ताओं ने गुढ़ा के एजेंट से जमकर मारपीट की। हालांकि, पुलिस प्रशासन के दखल के बाद मामला शांत हो गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव में ‘दंगल’, दौसा में पोलिंग एजेंट से मारपीट तो झुंझुनूं में फर्जी वोटिंग पर भिड़े दो गुट

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा

एजेंट के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी कुलोद खुर्द के मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग को रोकने पर उनके एजेंट से मारपीट हुई। इस दौरान उन्होंने मौके से ही जिला कलेक्टर को फोन किया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वोटिंग में धांधली हुई तो फिर से चुनाव करवाएंगे। इस दौरान गुढ़ा के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी साथ रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में एजेंट से मारपीट पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा आग बबूला, कलेक्टर को दे डाली ये चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो