दरअसल, कुलोद कलां गांव में आज सुबह उस वक्त विवाद हो गया। जब निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट शीशराम मेघवाल ने दूसरे प्रत्याशी के वोटर को फर्जी वोट डालने से रोका। इस दौरान दोनों एजेंट आपस में भिड़ गए। जाट समाज के कार्यकर्ताओं ने गुढ़ा के एजेंट से जमकर मारपीट की। हालांकि, पुलिस प्रशासन के दखल के बाद मामला शांत हो गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा
एजेंट के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी कुलोद खुर्द के मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग को रोकने पर उनके एजेंट से मारपीट हुई। इस दौरान उन्होंने मौके से ही जिला कलेक्टर को फोन किया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वोटिंग में धांधली हुई तो फिर से चुनाव करवाएंगे। इस दौरान गुढ़ा के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी साथ रहे।