scriptराजस्थान पुलिस ने 6 हजार KM का पीछा कर बदमाशों को पकड़ा, पेड़ा व्यापारी पर की थी फायरिंग | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान पुलिस ने 6 हजार KM का पीछा कर बदमाशों को पकड़ा, पेड़ा व्यापारी पर की थी फायरिंग

झुंझुनूं के चिड़ावा में पेड़ा व्यापारी को एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

झुंझुनूJan 13, 2025 / 10:21 am

Lokendra Sainger

jhunjhunu news

पेड़ा व्यापारी पर फायरिंग मामले में

राजस्थान के झुंझुनूं में चिड़ावा कस्बे में पेड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में राजस्थान पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करने के बाद आरोपी बार-बार ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस की गठित नौ टीमों ने आरोपियों का हवाई, रेल व सड़क मार्ग से 6 हजार किलोमीटर पीछा कर मध्यप्रदेश और जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि पेड़ा व्यापारी सुभाष राव की दुकान पर फायरिंग कर व सोशल मीडिया के माध्यम से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। मामले के मुख्य आरोपी दीपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू चौराड़ी निवासी चौराड़ी अगुणी, प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ राजशाह उर्फ प्रिंस निवासी चक खरड़िया अम्बिका कॉलोनी, डीडवाना व प्रदीप यादव उर्फ पहलवान निवासी सुलताना अहीरान को गिरफ्तार किया है।

विदेश से जुड़े तार

पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी क्षत्रिय गैंग के सदस्य हैं। विदेश में लगभग 100 से ज्यादा बदमाशों के तार इस गैंग से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा गैंग के सदस्य राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में हैं और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वर्तमान में इस गैंग में करीब 400 से ज्यादा बदमाश काम कर रहे हैं। विदेश से तार जुड़े हुए होने की वजह से फंडिंग होने की बातें भी सामने आ रही हैं। हालांकि इसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके अलावा मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान पुलिस ने 6 हजार KM का पीछा कर बदमाशों को पकड़ा, पेड़ा व्यापारी पर की थी फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो