scriptRajasthan News : शिक्षा विभाग का टीचर्स को ऑफर, गृह जिले में आने के लिए बस करना होगा यह काम | Rajasthan News: Education department's offer to teachers, just have to do this work to come to home district | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan News : शिक्षा विभाग का टीचर्स को ऑफर, गृह जिले में आने के लिए बस करना होगा यह काम

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदस्थापन के लिए लिखित परीक्षा होगी और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है।

झुंझुनूJul 22, 2024 / 03:56 pm

जमील खान

Jhunjhunu News : झुंझुनूं. जिले के जो शिक्षक जैसलमेर, बाड़मेर सहित दूर के जिलों में कार्यरत हैं, उनके लिए गृह जिले झुंझुनूं व पड़ौसी जिलो में आने का मौका आया है। लेकिन इसके लिए उनको एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। इन स्कूलों में लगने के लिए तृतीय श्रेणी से लेकर प्रधानाचार्य पद तक के लिए शिक्षक को परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ही उन्हें इन स्कूलों में लगाया जाएगा।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने राज्य के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और 134 विवेकानंद मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों को लगाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, इसके लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों का चयन किया जाएगा।
शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन के जरिए शिक्षक 22 जुलाई रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वर्तमान जिले में कार्यरत शिक्षक की ओर से उसी जिले के इंग्लिश मीडियम स्कूल का विकल्प भरने पर उसे 10 प्रतिशत अतिरिक्त बोनस अंक दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में चयनित कार्मिकों का स्कूलों में पदस्थापन ऑनलाइन काउंसलिंग से होगा। स्कूलवार रिक्त पदों की सूचना काउंसलिंग से पहले प्रकाशित की जाएगी।
पांच जिलों में आने का मौका
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तृतीय श्रेणी शिक्षक कैडर के कार्मिक अधिकतम पांच जिलों का विकल्प भर सकेंगे। वहीं वरिष्ठ अध्यापक एक मंडल के समस्त जिलों का विकल्प दे सकेंगे। प्रधानाचार्य और व्याख्याता न्यूनतम एक और अधिकतम राज्य के 50 जिलों का विकल्प दे सकेंगे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर आशीष मोदी ओर से जारी किए आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि जिस आवेदक ने जिले का विकल्प नहीं भरा है। उसके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदस्थापन के लिए लिखित परीक्षा होगी और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर के 1/4 अंक काटे जाएंगे। इस बार चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा। इसमें साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है।
फैक्ट फाइल
-100 अंक अधिकतम

-90 मिलट परीक्षा की अवधि

-40 अंक न्यूनतम उत्तीर्णांक

-100 प्रश्नों की संख्या

Hindi News/ Jhunjhunu / Rajasthan News : शिक्षा विभाग का टीचर्स को ऑफर, गृह जिले में आने के लिए बस करना होगा यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो