कन्हैयालाल हत्याकांड पर दिया ये बयान
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी की जमानत को लेकर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केन्द्रीय एजेंसी इसकी जांच कर रही है। बढ़ते साइबर अपराध पर बेढ़म ने कहा कि साइबर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। डीग व मेवात क्षेत्र में कांग्रेस के राज में साइबरी ठगी चरम पर थी, हमने उनके नेटवर्क को तोड़ा है। कई अपराधियों को जेल भेजा है। कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी। साइबर ठगों से राशि की रिकवरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने देश के साइबर एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की है। उनसे सुझाव लिए है, अब रिकवरी भी ज्यादा होगी। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द मामले पर फैसला नहीं
इससे पहले बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने पर कोई फैसला नहीं हुआ था। एसआई भर्ती रद्द करने के सवाल पर विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा था कि अनेक ऐसे बच्चे होंगे, जिन्होंने पढ़ाई करने के बाद अपनी मेहनत से परीक्षा में सफलता पाई है। अगर भर्ती निरस्त होती है तो उन पर भी फर्क पड़ता है, इसलिए सरकार इस मामले में बहुत सोच समझकर फैसला करेगी। पटेल ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है, जब बाड़ खेत को खा जाती है तो उस खेत का रखवाला कौन होगा।
PHQ ने भर्ती रद्द करने को लेकर भेजा प्रस्ताव
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय ने भर्ती रद्द करने को लेकर तथ्यों के साथ प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इसमें बताया कि किस तरह पेपर परीक्षा सेंटर से लीक किया गया और वह सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों के पास पहुंचा। पुलिस महानिदेशक यूआर साहू के माध्यम से प्रस्ताव सरकार के पास पहुंचा। प्रस्ताव पर उच्च स्तर पर मंथन भी हुआ है। जानकार बताते हैं कि सरकार इस पर जल्द बड़ा कदम उठाएगी।
पेपर लीक का मामला फरवरी माह में दर्ज किया था
बता दें एसओजी ने उपनिरीक्षक परीक्षा पेपर लीक का मामला फरवरी माह में दर्ज किया था। पड़ताल में पेपर लीक के दो गिरोह की पहचान की गई। उनसे पेपर लेकर परीक्षा देने वाले पहले 37 थानेदार गिरफ्तार किए गए। इसके बाद दो दिन पहले आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका के बेटे-बेटी सहित पांच थानेदार और गिरफ्तार किए।