बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान देशभर में लागू करने और राष्ट्रीय पोषण मिशन की लॉंचिंग के लिए गुरुवार दोपहर को झुंझुनूं आए पीएम मोदी ने हवाई पट्टी पर सभा को भी सम्बोधित किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने झुंझुनूं की बेटी मोहना सिंह का जिक्र किया। आपको बता दें कि मोहना सिंह पर न केवल झुंझुनूं बल्कि पूरे देश को गर्व है। गर्व इसलिए कि मोहना सिंह भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली तीन महिला पायलटों में से है। राजस्थान से मोहना सिंह अकेली हैं।
पहले उड़ाएंगी मिग-21
फिलहाल मोहना सिंह, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ ने कर्नाटक में प्रशिक्षण लिया। 8 अक्टूबर 2017 को भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में एयर मार्शल चीफ बीएस धनोआ ने मीडिया को बताया कि भारतीय वायुसेना की तीनों पहली महिला फायटर पायलट शुरुआत में मिग 21 बाइसन विमान उड़ाएंगी। इन्हें सबसे पहले मिग 21 बाइसन विमानों के स्क्वार्डन में तैनात किया जाएगा।
जून 2016 में पासिंग आउट परेड के बाद मोहना सिंह अधिकारिक तौर पर देश की पहली महिला फायटर पायलट बनी तो उसका पैतृक गांव पापड़ा जश्न में डूब गया था। परिवार की महिलाओं व युवतियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।