जानकारी के अनुसार छावसरी निवासी सुनील पुत्र नाथू राम कुमावत की बुधवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह सड़क किनारे शव को देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर नवलगढ़ डिप्टी राजवीर सिंह, गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुढ़ागौड़जी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम बुलवा कर जांच शुरू की गई।
थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि मृतक सुनील के भाई किशोर ने रिपोर्ट दी है। इसके अनुसार सुनील बुधवार शाम को करीब 9 बजे गांव के एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर खड़ा था। उसकी बाइक भी वहीं खड़ी थी। रात को कुछ लोग वहीं से उसे उठा कर ले गए और उसकी हत्या कर दी।
दोपहर में जमानत पर छूटा, रात को हत्या
मृतक सुनील कुमावत मंगलवार को अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने सुनील को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। बुधवार दोपहर को सुनील जमानत पर छूट कर घर आया था। रात को सुनील की हत्या कर दी गई।
तीन जगह की गई सुनील के साथ मारपीट
सीथल निवासी सुभाष ने बताया कि घटना स्थल के थोड़ी दूर पर ही उसका घर है। रात को दो लोग एक जने के साथ मारपीट कर रहे थे। पुलिस के अनुसार घटना स्थल से थोड़ी थोड़ी दूर पर दो जगह और सुनील के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान वहां पर कुछ सामान गिर गया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने परिजन के बताए अनुसार दोनों युवकों की तलाश कर रही है। दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे थे और दोनों घर से फरार हैं।