बीयर की बोतल और चाबी मिली- जिस जगह युवक का शव मिला, वहां पर पुलिस को बीयर और शराब की बोतलें और बाइक की चाबी मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। शव के पास पड़े पत्थर पर खून के छींटे भी लगे हुए थे। युवक के मुंह और नाक से खून बहा हुआ था। राजकीय अस्पताल में परिजनों की मांग पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। बोर्ड में डॉ.नरेंद्र तेतरवाल, डॉ.मनोज जानू व डॉ.अनिल लांबा शामिल थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पत्नी नीमकाथाना में नर्स युवक का शव उसके घर से महज चार सौ मीटर की दूरी पर मिला। जिस जगह शव मिला, उसके पास ही ठेका संचालित होता था।हालांकि इस बार ठेके को सड़क के दूसरी तरफ संचालित किया जा रहा है। ऐसे में पुराने ठेके के पीछे बना मकान खंडहर बन चुका है। मृतक के दो बेटियां हैं तथा उनकी पत्नी नर्स के पद पर नीमकाथाना में कार्यरत है।