scriptराजस्थान सरकार नए साल में करेगी ताबड़तोड़ भर्तियां, बेरोजगार युवाओं के खुशियों भरा होगा साल 2024 | Many Recruitment Exams In 2024, New Year Will Give Happiness To Unemployed People | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान सरकार नए साल में करेगी ताबड़तोड़ भर्तियां, बेरोजगार युवाओं के खुशियों भरा होगा साल 2024

Upcoming Government Exams 2024: नया साल युवाओं को खुशियां देगा। लम्बे समय से इंतजार के बाद अनेक भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत नए साल के पहले माह जनवरी से हो जाएगी।

झुंझुनूDec 20, 2023 / 12:41 pm

Akshita Deora

govt_job.jpg

Government Job Vacancy 2024: नया साल युवाओं को खुशियां देगा। लम्बे समय से इंतजार के बाद अनेक भर्तियों(Recruitment) की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत नए साल(New Year) के पहले माह जनवरी से हो जाएगी। इस दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग(Rajasthan Public Service Commission) के साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड(Staff Selection Board) की अनेक परीक्षा होगी। चुनावों के कारण राजस्थान में पिछले कई माह से परीक्षा नहीं हो रही थी। इसके अलावा जो परीक्षा हो गई, उनको आचार संहिता के कारण नियुक्ति नहीं दी जा रही थी। अब सफल युवक और युवतियों को नियुक्ति भी दी जाएगी। अनेक परीक्षा होगी। युवा अब परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। गांव में रहने वाले युवा झुंझुनूं आकर तैयारी करने लगे हैं। कोचिंग सेंटर फिर से आबाद होने लगे हैं। साथ ही एक्सपर्ट का कहना है कि नई सरकार के लिए भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक को रोकना चुनौती रहेगी।

पांचवां विकल्प लागू
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के संबंध में मंगलवार को नया नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक, संविदा नर्स भर्ती(Contract Nurse Recruitment), सूचना सहायक भर्ती(Information Assistant Recruitment), कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती, पशु परिचर भर्ती सहित अन्य पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प लागू किया जाएगा। इसके मुताबिक, अभी तक ए, बी, सी और डी विकल्प के साथ-साथ अब कैंडिडेट्स को इन एग्जाम में ई ऑप्शन दिखेगा। इस संबंध में बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर रिलीज किया है।

यह भी पढ़ें

UGC ने जारी किए नए आदेश, अब शिक्षकों को करने होंगे ये दो जरूरी टेस्ट पास




नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को पांच विकल्पों में एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए विकल्पों में से एक ऑप्शन को भरना जरूरी होगा। वहीं, अगर किसी कैंडिडेट्स के द्धारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया जाता है तो उसके लिए पांचवां विकल्प ई को गोला गहरा करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी पांचों में से कोई विकल्प नहीं चुनता तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1/3 अंक घटाए जाएंगे। बोर्ड ने यह भी कहा है कि कैंडिडेट्स को इसके लिए 10 मिनट का समय भी अतिरिक्त दिया जाएगा, जिससे वह यह जांच लें कि उन्होंने पांच में किसी एक सर्किल डार्क किया है। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी पांच विकल्प में से एक का चयन नहीं किया गया होगा तो उसे अयोग्य करार दिया जाएगा।

इनका कहना है
नए साल में अनेक भर्ती परीक्षाएं होंगी। कर्मचारी चयन बोर्ड की सभी भर्तियों में पांचवें विकल्प का ऑप्शन रहेगा। इसके लिए मंगलवार को ही बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। युवाओं के लिए नया साल नई खुशी देने वाला रहेगा।
भरत बेनीवाल, अध्यक्ष राजस्थान रोजगार संघ
यह भी पढ़ें

Good News: कम्प्यूटर अनुदेशकों का इंतजार हुआ खत्म, ये आई बड़ी खुशखबरी



आरपीएससी की परीक्षा व तारीख
सहायक आचार्य(Assistant Professor), पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 7 जनवरी 24
आरएएस मुख्य परीक्षा(RAS Main Exam) 27 व 28 जनवरी
सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा(Statistics Officer Competitive Exam) 25 फरवरी

कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा व तारीख
सूचना सहायक सीधी भर्ती 21 जनवरी
संविदा नर्स जीएनएम सीधी भर्ती 3 फरवरी
संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 3फरवरी
कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 4 फरवरी
कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती 11 फरवरी
सह गणक सीधी भर्ती 3 मार्च
(तारीख में बदलाव संभव है)

https://youtu.be/L3-_QQDpMWA

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान सरकार नए साल में करेगी ताबड़तोड़ भर्तियां, बेरोजगार युवाओं के खुशियों भरा होगा साल 2024

ट्रेंडिंग वीडियो