scriptकुलोठ खुर्द की मंजू चौधरी ने जूनियर नेशनल में एक साथ जीते दो पदक | Manju Chaudhary of Kuloth Khurd won two medals together in Junior National. | Patrika News
झुंझुनू

कुलोठ खुर्द की मंजू चौधरी ने जूनियर नेशनल में एक साथ जीते दो पदक

मंजू ने तीन किलोमीटर स्टेपल चेस में रजत व पंद्रह सौ मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता।

झुंझुनूDec 18, 2024 / 12:32 pm

Rajesh

jhunjhunu news

कोच के साथ ​खिलाड़ी मंजू चौधरी।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के कुलोठ खुर्द गांव की रहने वाली मंजू चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक साथ दो पदक जीते हैं। यह चैम्पियनशिप सात से ग्यारह दिसम्बर को उडि़सा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुई। मंजू ने तीन किलोमीटर स्टेपल चेस में रजत पदक जीता। साथ ही इसी चैम्पियनशिप के दूसरे इवेंट पंद्रह सौ मीटर दौड़ में भाग लेते हुए कांस्य पदक जीता। इस प्रकार एक ही चैम्पियनशिप में दो पदक जीतकर कमाल का प्रदर्शन किया। कोच सुरेन्द्र कुमार व अनिल भाकर ने बताया कि मंजू झुंझुनूं जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया के सेंटर पर ट्रेनिंग ले रही है।

संबंधित खबरें

वर्ष 2021 में की खेलों की शुरुआत

वह इससे पहले स्टेट लेवल पर पदक जीत चुकी। इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी। उसने खेलों की शुरुआत वर्ष 2021 में की थी। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुभाष योगी ने बताया कि मंजू की जीत से अन्य खिलाडि़यों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। मंजू ने बताया कि उसे आगे बढ़ाने में पिता मांगे राम का विशेष योगदान रहा।

Hindi News / Jhunjhunu / कुलोठ खुर्द की मंजू चौधरी ने जूनियर नेशनल में एक साथ जीते दो पदक

ट्रेंडिंग वीडियो