झुंझुनू

महाकुंभ से बढ़ा राजस्थान का रोजगार, रोज हजारों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु, राजस्थानी हलवाई बना रहे भंडारा

Jhunjhunu News: राजस्थान के हलवाई, मजदूर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य लोग काम कर रहे हैं। बस ऑपरेटर सुरेश शर्मा और विमलेश रूंथला ने बताया बसों में सवारियों की एडवांस बुकिंग भी हो रही है।

झुंझुनूJan 23, 2025 / 01:01 pm

Akshita Deora

राजेश शर्मा
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ राजस्थान के सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रहा है। राजस्थान से हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में जा रहे हैं। इसके लिए ट्रेनों व निजी वाहनों के अलावा सत्तर से अस्सी निजी नई बसें भी हर दिन महाकुंभ में जा रही है। ट्रेवल एजेंसियों के कारोबार को पंख लग गए हैं। अनेक संगठनों ने वहां भंडारे व शिविर लगाए हैं।
इसमें भी बड़ी संख्या में राजस्थान के हलवाई, मजदूर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य लोग काम कर रहे हैं। बस ऑपरेटर सुरेश शर्मा और विमलेश रूंथला ने बताया बसों में सवारियों की एडवांस बुकिंग भी हो रही है। झुंझुनूं से दोनों तरफ का किराया चार से पांच हजार रुपए तक ले रहे हैं। युवाओं की संख्या भी खूब है।

भोजन व रहने की व्यवस्था, हलवाई भी राजस्थान के

राजस्थान के कई संतों ने महाकुंभ में भंडारे लगाए हैं। इन भंडारों में हलवाई भी राजस्थान के हैं। इससे कई लोगों को रोजगार मिला हुआ है। झड़ाया बालाजी धाम के संत सीताराम दास और मुक्तिलाल सैनी ने बताया कि वहां गैस सिलेंडर की बजाय आवास क्षेत्र से दूर लकड़ी की भट्टियों पर भोजन तैयार किया जा रहा है। फतेहपुर मढी के दिनेश गिरी की ओर से भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है। काली कमली आश्रम की ओर से भी रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें

Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की मोनालिसा का राजस्थान कनेक्शन, वीडियो में बताया इस जिले की है रहने वाली

बस ऑपरेटर ने शुरू किए पैकेज

बस ऑपरेटर राकेश गजराज ने बताया कि महाकुंभ के लिए प्रतिदिन स्लीपर बस संचालित की जा रही है। एक बस ऑपरेटर ने सात दिन की धार्मिक यात्रा के लिए सात हजार का पैकेज तैयार किया है, जिसमें चाय, नाश्ता, रहना और भोजन भी शामिल है। इस पैकेज में चित्रकूट, प्रयागराज महाकुंभ स्नान, काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस , अयोध्या, मथुरा, वृंदावन व गोवर्धन दर्शन शामिल हैं। चार हजार में चार दिवसीय पैकेज दिया जा रहा है। जिसमें प्रयागराज महाकुंभ स्नान और अयोध्या दर्शन शामिल हैं।

कोटा: हर दिन जा रही 2 बस

कोटा से महाकुंभ के लिए दो बसों का संचालन हो रहा है। बसों से प्रतिदिन औसतन 100 यात्री महाकुंभ में जा रहे हैं। रामधाम आश्रम ट्रस्ट के संत अवधेशकुमाराचार्य के संचालन में भंडारे व मौजीबाबा लोककल्याण ट्रस्ट की ओर से साध्वी हेमानंद सरस्वती के सान्निध्य में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

जोधपुर: हर दिन जा रहे 500 श्रद्धालु

जोधपुर से हर दिन करीब 400-500 श्रद्धालु महाकुंभ में जा रहे हैं। वहां लगभग 5 सन्त समुदाय के भंडारे लगे हैं। इनमें रोजगार मिला हुआ है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, मची चीख पुकार

जयपुर: हर दिन जा रहे 2000

जयपुर जिले से 50 से ज्यादा एजेंसियां भक्तों को ले जा रही है। हर दिन औसत दो हजार से अधिक श्रद्धालु वहां जा रहे हैं। अकेले जयपुर जिले से करीब दस भंडारे वहां लगाए जा रहे हैं।

उदयपुर: हर दिन जा रहे 600

जिले से कुभ के लिए करीब 25 ट्रेवल एजेंसिया शुरू हुई है। औसत हर दिन औसत 600 लोग महाकुंभ में जा रहे हैं।यहां के पांच संगठनों ने भंडारा लगाया है।

इनके लिए हो रही एडवांस बुकिंग

मौनी अमावस्या: 29 जनवरी

वसंत पंचमी: 2 व 3 फरवरी

माघ पूर्णिमा: 12 फरवरी

महाशिवरात्रि: 26 फरवरी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / महाकुंभ से बढ़ा राजस्थान का रोजगार, रोज हजारों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु, राजस्थानी हलवाई बना रहे भंडारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.