दो युवक बहे:
बसई नदी में हरियाणा सीमा व सीकर सीमा पर बोर्डर पर बडवाला बालाजी (सिहोड़) के पास नदी में दो युवकों के बहने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने उपखण्ड प्रशासन को दी। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, उप अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार बंशीधर योगी, थानाधिकारी विक्रमसिंह राठौड़, प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, सरपंच सिहोड़ प्रतिनिधि रतिराम यादव सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए। प्रशासन ने नदी में ग्रामीणों की सहायता से युवकों की तलाश शुरु की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रास्ते पर पानी के बहाव देखने के लिए मोटरसाईकिल रोक कर एक युवक पानी में उतरा तथा वह बहने लगा। तब दूसरा उसे बचाने लगा तो वह भी पानी की चपेट में आ गया। जबकि मोटरसाइकिल नदी के किनारे खड़ी रही।
पुलिस उप अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि नदी में बहे युवकों की शिनाख्त हो गई है। इनमें किशोरपुरा निवासी सूरमा पुत्र बाबूलाल बावरिया तथा कोलसिया निवासी बन्ना पुत्र सूरजा बावरिया के रुप में हुई है।
एनीकट टूटा, बड़ा हादसा टला
खेतड़ी. बुधवार को दिन से आई तेज वर्षा से रामकुमारपुरा ग्राम पंचायत की चंदा वाली ढाणी में बना एनीकट टूट गया तथा उसका पानी बह कर निकल गया। सूचना पर तहसीलदार बंशीधर योगी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया कि एनीकट टूटने से पूरा पानी बह गया तथा कोई जानमाल की हानि नही हुई। एनीकट दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत की ओर से बनवाया गया था।