Jhunjhunu news : बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया घर, पीछे से की 53 लाख की चोरी
योजना बनाने वाली एक महिला व उसकी ननद की बेटी है। आरोपी महिला जिस घर मे चोरी हुई, उसके पड़ोस में ही रहती है। उसने परिवादिया को बर्थडे पार्टी के बहाने अपने घर पर बुलाया। इस पर परिवादिया व उसकी बेटी बथर्डे पार्टी में चली गईं। योजना के तहत पीछे से अन्य आरोपियों ने चारी की वारदात को अंजाम दे दिया।
झुंझुनू•Jul 24, 2024 / 11:26 pm•
Jitendra
झुंझुनूं पुलिस ने सदर थानाक्षेत्र के नयासर गांव में 28 जून को हुई 53 लाख रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की योजना बनाने वाली दो महिलाओं समेत 8 जनों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 25.21 लाख रुपए नकद, 30 हजार रुपए कीमत का मोबाइल और वारदात में काम ली गई कार बरामद की है। योजना बनाने वाली एक महिला व उसकी ननद की बेटी है। आरोपी महिला जिस घर मे चोरी हुई, उसके पड़ोस में ही रहती है। उसने परिवादिया को बर्थडे पार्टी के बहाने अपने घर पर बुलाया। इस पर परिवादिया व उसकी बेटी बथर्डे पार्टी में चली गईं। योजना के तहत पीछे से अन्य आरोपियों ने चारी की वारदात को अंजाम दे दिया। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि नयासर गांव की सुनीता कस्वां ने रिपोर्ट दी थी कि 28 जून की रात्रि वह अपने परिवार के साथ पड़ोस में बर्थडे पार्टी में गई हुई थी। वापस आए तो कमरे के ताले टूटे हुए थे और बक्से में रखे 60 लाख रुपए गायब थे। मुखबिर से सूचना मिली की चोरी के आरोपी मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के चुड़ी चतरपुरा गांव में एक खेत में बैठकर अन्य जगह चोरी का प्लान बना रहे हैं। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अमित कुमार (23) पुत्र बिल्लूराम निवासी वार्ड नंबर 8, नवलगढ़, मुकुन्दगढ़ थानाक्षेत्र के चूडी चतरपूरा निवासी अमान उर्फ रोकी उर्फ बहादुर (22) पुत्र असलम, कृष्ण कुमार (38) पुत्र गिरधारीलाल, बिसाऊ थाना क्षेत्र के धीरासर निवासी आदित्य उर्फ भांजा (19) पुत्र राकेश कुमार, गुढ़ाथाना क्षेत्र के भोडक़ी का रिन्कू उर्फ विक्की (21) पुत्र किशोर, मण्डावा कस्बे के वार्ड नंबर 9 निवासी अंकित कुमार (23) पुत्र सुभाष चौपड़ा को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu news : बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया घर, पीछे से की 53 लाख की चोरी