पठाना गांव निवासी वायु सेना में स्कवाड्रन लीडर महेन्द्र सिंह गराटी इस बार नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में वायु सेना के परेड कमांडर की जिम्मेदारी निभाएंगे। गणतंत्र दिवस पर्व पर एयर फोर्स परेड की कमान का मौका मिलने पर उन्होंने कहा कि ‘यह मेरे लिए अत्यधिक गर्व का क्षण है।
झुंझुनू•Jan 18, 2025 / 01:33 pm•
Jitendra
Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu news : दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर्व पर एयर फोर्स परेड की कमान मिली झुंझुनूं को