scriptलू के थपेड़ों से झुलसे झुंझुनूं के लोग | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

लू के थपेड़ों से झुलसे झुंझुनूं के लोग

लू के थपेड़ों से झुलसे झुंझुनूं के लोगसडक़ों पर दमकल से पानी का छिडक़ावझुंझुनूं. अंचल में भीषण गर्मी का दौर जारी है। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दिनभर चले लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह की शुरूआत तेज गर्मी से हुई। सुर्योदय से लेकर सुर्यास्त तक तेज धूप और लू ने हर जीव-जंतु को हलकान कर दिया। दोपहर को स्थिति खराब हो गई। जरूरी कामकाज के लिए निकलने वाले लोग बेहाल नजर आए। सडक़ों और बाजारों में वीरानी छाई रही। शाम ढलने के बाद धूप और लू के थपेड़ों से लोगों को मामूली राहत मिली। तब जाकर लोग घरों से बाहर निकले। तेज गर्मी के कारा कूलर-पंखे बेअसर साबित होने लगे हैं। गर्मी से बचाव के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में दमकल से सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव किया गया। मुकुंदगढ़ के मंडी इलाके व बिसाऊ समेत अन्य कस्बों की मुख्य सडक़ों पर दमकल से पानी छिडक़ा गया ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके। लगातार पड़ रही तेज गर्मी और लू के कारण लोग बीमार होने लगे हैं।

झुंझुनूJun 03, 2019 / 12:29 pm

Datar

jhunjhunu news

लू के थपेड़ों से झुलसे झुंझुनूं के लोग


लू के थपेड़ों से झुलसे झुंझुनूं के लोग
सडक़ों पर दमकल से पानी का छिडक़ाव
झुंझुनूं. अंचल में भीषण गर्मी का दौर जारी है। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दिनभर चले लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह की शुरूआत तेज गर्मी से हुई। सुर्योदय से लेकर सुर्यास्त तक तेज धूप और लू ने हर जीव-जंतु को हलकान कर दिया। दोपहर को स्थिति खराब हो गई। जरूरी कामकाज के लिए निकलने वाले लोग बेहाल नजर आए। सडक़ों और बाजारों में वीरानी छाई रही। शाम ढलने के बाद धूप और लू के थपेड़ों से लोगों को मामूली राहत मिली। तब जाकर लोग घरों से बाहर निकले। तेज गर्मी के कारा कूलर-पंखे बेअसर साबित होने लगे हैं। गर्मी से बचाव के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में दमकल से सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव किया गया। मुकुंदगढ़ के मंडी इलाके व बिसाऊ समेत अन्य कस्बों की मुख्य सडक़ों पर दमकल से पानी छिडक़ा गया ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके। लगातार पड़ रही तेज गर्मी और लू के कारण लोग बीमार होने लगे हैं। जिसके चलते अस्पताल का आउटडोर भी बढ़ गया है। पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिगी और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मजदूरी करने आई गुहाला की युवती की मौत
उदयपुरवाटी. गुहाला से मावता में मजदूरी करने आई युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुहाला निवासी रामजीलाल सैनी ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसकी 20 वर्षीय बेटी प्रिया सैनी 22 मई को अपने साथ की अन्य लड़कियों व महिलाओं के साथ मजदूरी करने मावता आई थी। जहां, प्रहलाद सैनी के घर प्याज की गोदाम में प्याज छंटाई का कार्य कर रही थी। इस दौरान टीनशैड की दीवार अचानक गिर गई। जिससे उसकी बेटी प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए उदयपुरवाटी अस्पताल लेकर आए। जहां से चिकित्सकों ने सीकर रैफर कर दिया। जिसके बाद उसे चौमू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी बेटी प्रिया की एक जून को इलाज के दौरान मौत हो गई।
नगदी व गहनों के साथ लडक़ी को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज
उदयपुरवाटी. पुलिस थाने में घर से नगदी और लाखों रुपए के गहनों के साथ लडक़ी को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। सीआई भगवान सहाय मीणा ने बताया कि नांगल निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि गत १५ अप्रेल को कुआं खिलारिया तन नांगल निवासी बलदेव सैनी उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गए गया और साथ में घर से बक्से में से तीन लाख साठ रुपए के सोने चांदी के गहने और ८० हजार रुपए की नगदी भी निकाल कर ले गया। उसकी पुत्री को भगाकर ले जाने में कुआं खिलारिया निवासी शंकरलाल, रामू, ढाणी झाड़ीहाला छापोली निवासी ओमप्रकाश, केरवाली ढाणी निवासी मोहनलाल सैनी ने आरोपी की मदद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
jhunjhunu news

Hindi News / Jhunjhunu / लू के थपेड़ों से झुलसे झुंझुनूं के लोग

ट्रेंडिंग वीडियो