यह था मामला
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में थी, उस समय खिलाड़ी जतिन से जान-पहचान हुई। इसके कुछ दिन बाद 3 दिसंबर 2023 को जतिन उसके घर आया तथा अपनी बातों में उलझाकर सगाई करने की बात कही। युवती के अनुसार जान-पहचान के बाद जतिन ने उनकी मर्जी के बिना अपनी गाड़ी में बैठाकर फोटो खींच ली। जो कि बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी जतिन ने पीडि़ता को धमकी देकर चिड़ावा में अपने मकान पर ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद परिजनों ने पीडि़ता को बालिग होते ही उसकी शादी जतिन से करने का झांसा दिया। पीडि़ता के मुताबिक अप्रेल 2024 में जतिन जयपुर मेंं उसेे अपने मामा के घर ले गया। वहां पर जतिन, उसके माता-पिता, भाई-बहन सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद थे। वहां पर सभी ने पीडि़ता को धमकाया। जिसके बावजूद जतिन पीडि़ता के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर दुष्कर्म करता रहा। जो कि अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी देता था। इस मामले में पीडि़ता ने अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जतिन सिंह, उनके पिता पूर्व खिलाड़ी दर्शनसिंह, मंजू, अंकिता, अंशिका, लक्षित, प्रतिभा, मंजू देवी के खिलाफ रिपोर्ट दी। आरोपी जतिनसिंह वॉलीबाल का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। जतिन का पिता दर्शन सिंह भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके।