scriptGood News: गहलोत सरकार ने निकाली बंपर नौकरियां, एक साथ हजारों पदों पर होगी भर्ती | Govt Job Alert CM Ashok Gehlot Gift, Recruitment Of 5190 Posts Of Junior Accountant Start From 27 June To 26 July | Patrika News
झुंझुनू

Good News: गहलोत सरकार ने निकाली बंपर नौकरियां, एक साथ हजारों पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार के 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

झुंझुनूJun 22, 2023 / 02:45 pm

Kirti Verma

Teacher Recruitment 2023: Rajasthani Language Teachers Will Be Recruited After 28 years In Rajasthan

Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार के 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से शुरू होंगे। अंतिम तिथि 26 जुलाई रखी गई है। वहीं परीक्षा 17 सितंबर को होगी।

कनिष्ठ लेखाकार के कुल पदों में से 4911 नॉन टीएसपी के तथा 279 टीएसपी के हैं। तहसील राजस्व लेखाकार के 170 नॉन टीएसपी के और 28 टीएसपी के हैं। पदों की योग्यता रखने वाले और समान पात्रता परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। सूत्रों ेक अनुसार सीईटी के अंकों के आधार पर 15 गुणा की कटऑफ आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी। दोनों पेपर 2.30 घंटे के तथा प्रत्येक प्रश्न पत्रों में 450 अंकों के 150 सवाल होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के आधार पर गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।

यह भी पढ़ें

ईडी की पूछताछ में मीणा ने किया बड़े नामों का खुलासा, ऐसे निकाले थे एग्जाम पेपर

राज्य सरकार द्वारा निशुल्क परीक्षा शुल्क की घोषणा के बाद चयन बोर्ड ने पहली भर्ती निकाली है। अभ्यर्थियों को छह सौ रुपए शुल्क देने होंगे। पहली बार शुल्क जमा कराने वाले अभ्यर्थियों को अन्य भर्तियों में परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

Hindi News / Jhunjhunu / Good News: गहलोत सरकार ने निकाली बंपर नौकरियां, एक साथ हजारों पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो