राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम होंगे कम, केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिए संकेत
एक्सपर्ट से जानें फायदे
केवीके आबूसर के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. रशीद खान ने बताया कि सरकार जैविक खेती को बढावा दे रही है ताकि लोग कम बीमार पड़ें। जैविक पौषण वाटिका से जमीन का सही उपयोग होगा। बिना केमिकल वाली सब्जी घर में ही मिल जाएगी। धन की बचत होगी। घर में महिलाओं के खाली समय का उपयोग होगा। किचन के वेस्ट से जैविक खाद बनाकर इसका पौषण वाटिका में उपयोग किया जा सकेगा। घर में ईको फ्रेंडली माहौल बनेगा। किचन के पानी का उपयोग हो सकेगा।