scriptझुंंझुनूं वालों का सवाल, पांच चरखी वाले को पकड़ा, पंद्रह सौ वाले को क्यों नहीं पकड़ रहे? | Question of Jhunjhunu people, five Charkhi vendors have been arrested, why are not fifteen hundred people being arrested? | Patrika News
झुंझुनू

झुंंझुनूं वालों का सवाल, पांच चरखी वाले को पकड़ा, पंद्रह सौ वाले को क्यों नहीं पकड़ रहे?

शहरवासियों का सवाल है कि मंडावा में पुलिस मामला दर्ज क्यों नहीं कर रही? आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही? जबकि बिसाऊ में पांच चरखी मिलने पर ही व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।

झुंझुनूJan 09, 2025 / 11:43 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं के मंडावा में चाइनीज मांझा नष्ट करती मशीन।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के प्रशासन व पुलिस की कार्यशैली पर झुंझुनूं के लोग सवाल उठा रहे हैं। बिसाऊ शहर में मुख्य बस स्टैंड पर चाइनीज मांझा बेचते एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर बिसाऊ निवासी गोविन्द बंसल तख्त डालकर पतंग व चाइनीज मांझा बेच रहा था। पुलिस ने पांच चरखी चाइनीज मांझे की बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं मंडावा में पुलिस व प्रशासन की भारी भरकम टीम ने प्रतिबं​धित मांझे की पंद्रह सौ से ज्यादा चरखी जब्त की। शहरवासियों का सवाल है कि मंडावा में पुलिस मामला दर्ज क्यों नहीं कर रही? आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही? जबकि बिसाऊ में पांच चरखी मिलने पर ही व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। मंडावा कस्बे में पुलिस और प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंडावा पुलिस थाने के एसएचओ, तहसीलदार और नगर पालिका ईओ की संयुक्त टीम ने वार्ड 21 स्थित चिरंजीलाल तोलासरिया हवेली से 1500 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की हैं। इन चरखियों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। चरखी 23 डिब्बों में भरी हुई थीं, वजन करीब 8-9 क्विंटल था।मुखबिर की सूचना पर मंडावा थानाधिकारी रामपाल मीणा, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर और नगरपालिका ईओ प्रमोद जांगिड़ की टीम शाम साढ़े छह बजे के करीब कस्बे के वार्ड नंबर 21 में चिरंजीलाल तोलासरिया हवेली पहुंची। जहां पर टीम ने छापा मारा तो अंदर भारी मात्रा में चाइनीज मांझा रखा हुआ था। टीम के सदस्यों के सहयोग से हवेली से चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद की। इसके बाद टीम ने नगरपालिका के सामने ही जेसीबी की मदद से चरखियों को तोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर ले गई और कचरे में डाला गया।

23 कार्टनों में भरी थी

जब टीम ने हवेली में छापा मारा तो अंदर 23 कार्टन चाइनीज मांझे की चरखियों से भरे थे। इन कार्टन में 1500 से अधिक चरखियां थी। जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताए जा रही है। कार्रवाई टीम में सफाई निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा, जमादार नरेन्द्र कुमार भी शामिल थे।

काफी समय से बेच रहे हैं मांझा

उक्त दुकानदार कई सालों से पतंग और धागे का कारोबार कर रहे हैं। बाजार में इनकी कई दुकानें हैं। लेकिन यह चाइनीज मांझे को दुकानों की बजाय अपनी हवेली या अन्य स्थानों से ही बेचते हैं।

एसडीएम को देंगे रिपोर्ट

ईओ जांगिड़ ने बताया कि गोपनीय जानकारी मिलने के बाद संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार मंडावा एसडीएम को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। एसडीएम को लिखित में कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

समझाइश भी की गई

ईओ जांगिड़ ने बताया कि दुकानदारों से समझाई की गई कि यदि कोई दुकानदार चाईनीज मांझा विक्रय करता हुआ पाया जाता है अथवा कोई व्यक्ति चाईनीज मांझे का उपयोग करता हुआ पाया गया तो पर्यावरण संरक्षण एक्ट 1986 एवं नगरपालिका अधिनियम 2009 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंंझुनूं वालों का सवाल, पांच चरखी वाले को पकड़ा, पंद्रह सौ वाले को क्यों नहीं पकड़ रहे?

ट्रेंडिंग वीडियो