scriptMurder in jhunjhunu : रोडवेज बस डिपो केे चीफ मैनेजर समेत पांच कर्मचारियों ने मिलकर कर दी सहायक सां ख्यिकी अ धिकारी की हत्या | Five employees including the Chief Manager of the Roadways Bus Depot killed the Assistant Statistical Officer | Patrika News
झुंझुनू

Murder in jhunjhunu : रोडवेज बस डिपो केे चीफ मैनेजर समेत पांच कर्मचारियों ने मिलकर कर दी सहायक सां ख्यिकी अ धिकारी की हत्या

रोडवेज बस डिपो के चीफ मैनेजर समेत पांच कर्मचारी चेतन से मारपीट कर रहे थे और घसीट रहे थे। चेतन के सिर में पीछे की तरफ खून निकल रहा था। चेतन की पत्नी को देखकर सभी चेतन के गिरने का नाटक करने लगे और कहा कि अस्पताल लेकर जा रहे हैं। जबकि उसने चेतन के साथ मारपीट करते व घसीटते स्वयं देखा था।

झुंझुनूJul 27, 2024 / 12:38 pm

Jitendra

मृतक सहायक सां​ख्यिकी अ​धिकारी चेतन शर्मा

रोडवेज बस डिपो में कार्यरत सहायक सांयिकी अधिकारी से मारपीट कर हत्या का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। मामले में रोडवेज के चीफ मैनेजर सहित पांच अधिकारी-कर्मचारियों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली एसआई सुरेश कुमार रोलन ने बताया की बबाई निवासी गजेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र सुरेश कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दी है कि उसका बड़ा भाई चेतन कुमार मिश्रा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के झुंझुनूं डिपो में सहायक सांयिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। चेतन की पत्नी डिपंल मिश्रा ने फोन पर उसे बताया कि चेतन को उनके सहकर्मी व अधिकारी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। आठ जुलाई को उनके विभाग के गणेश शर्मा, सुरेंद्र, अजय, प्रितम ने षडय़ंत्रपूर्वक वरिष्ठ सहायक मंजूबाई को उकसाकर मारपीट करवाई। इसकी चेेतन ने लिखित शिकायत 15 जुलाई को उच्चाधिकारियों से की थी। इसके बाद शिकायत वापस लेने के लिए उनपर दबाव बनाया जा रहा था। नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई। 25 जुलाई गुरुवार को चेतन अपने कार्यालय में था व पत्नी डिंपल मिश्रा वहां पर स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। सुबह 11 बजे के करीब चेतन की पत्नी डिंपल खाने का टिफिन लेकर डिपो गई तो उक्त सभी पांचों लोग चेतन से मारपीट कर रहे थे और घसीट रहे थे। पास जाकर देखा तो चेतन के सिर में पीछे की तरफ खून निकल रहा था। चेतन की पत्नी को देखकर सभी चेतन के गिरने का नाटक करने लगे और कहा कि अस्पताल लेकर जा रहे हैं। जबकि उसने चेतन के साथ मारपीट करते व घसीटते स्वयं देखा था। घायल अवस्था में चेतन को उनकी पत्नी बीडीके अस्पताल लेकर गई तो उक्त लोग भी साथ चले गए। बीडीके में चिकित्सकों ने जांच के बाद चेतन को जयपुर एसएमएस में रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने चेतन को मॄत घोषित कर दिया। चेतन के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने रोडवेज डिपो में कार्यरत पांच अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में रोडवेज डिपो के चीफ मैनेजर गणेश शर्मा से फोन पर संपर्क किया गया। लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

Hindi News / Jhunjhunu / Murder in jhunjhunu : रोडवेज बस डिपो केे चीफ मैनेजर समेत पांच कर्मचारियों ने मिलकर कर दी सहायक सां ख्यिकी अ धिकारी की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो