scriptनवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज | fir against nawalgarh mla Rajkumar Sharma | Patrika News
झुंझुनू

नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज

कांग्रेस प्रत्याशी एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के खिलाफ छेडख़ानी व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है।

झुंझुनूDec 02, 2018 / 11:30 am

Santosh Trivedi

raj kumar sharma
नवलगढ़। कांग्रेस प्रत्याशी एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के खिलाफ छेडख़ानी व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार नवलगढ़ निवासी एक युवती ने रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व शर्मा ने जयपुर में बजाज नगर स्थित अपने घर पर उसे बुलाकर छेडख़ानी व अश्लील हरकत की। युवती के पिता भाजपा के पदाधिकारी हैं।
इस मामले में विधायक शर्मा ने बताया कि आरोप निराधार है। युवती के पिता भाजपा नेता हैं। उनकी सरकार है। जांच में सच सामने आ जाएगा। इधर शर्मा के समर्थकों की कार में तोडफ़ोड़ की गई है।
नाहरसिंघानी निवासी सूरजाराम मीणा ने बताया कि वह कार से नवलगढ़ के बाबा रामदेव मंदिर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने कार पर पत्थर फेंके।

राजस्थान BJP प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी पर फेंकी स्याही, यह है वजह

Hindi News / Jhunjhunu / नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो