scriptJhunjhunu NEWS: बहुचर्चित पवन चावला हत्याकांड में उम्रकैद सुनाने के बाद भी मुस्कुराते रहे हत्यारे | Even after being sentenced to life imprisonment, there was no wrinkle on the faces of the murderers, they kept smiling | Patrika News
झुंझुनू

Jhunjhunu NEWS: बहुचर्चित पवन चावला हत्याकांड में उम्रकैद सुनाने के बाद भी मुस्कुराते रहे हत्यारे

उम्रकैद का फैसला सुनाने के बाद अ​भियुक्तों के चहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई। उनके चेहरे पर अपराध को लेकर कोई गिला शिकवा तक नहीं था। जब पुलिस ने जमानत पर बाहर चल रहे चारों अ​भियुक्तों को हिरासत में लिया गया तो इनमें दो अ​भियुक्त मुस्कुराते रहे।

झुंझुनूNov 12, 2024 / 01:53 pm

Jitendra

Life imprisonment

उम्रकैद सुनाने के बाद भी मुस्कुराते हत्यारे।

एससी-एसटी न्यायालय ने झुंझुनूं शहर में पांच साल पहले हुए बहुचर्चित पवन चावला हत्याकांड में चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। न्यायाधीश सरिता नौशाद ने झुंझुनूं निवासी अब्दुल वाहिद, नदीम उर्फ वांटेड, सुफियान उर्फ बोदिया तथा सरफराज को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवान कारावास व 31 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उम्रकैद का फैसला सुनाने के बाद अ​भियुक्तों के चहरे पर कोई शिकन नजर नहीं आई। उनके चेहरे पर अपराध को लेकर कोई गिला शिकवा तक नहीं था। जब पुलिस ने जमानत पर बाहर चल रहे चारों अ​भियुक्तों को हिरासत में लिया गया तो इनमें दो अ​भियुक्त मुस्कुराते रहे। जबकि एक ने हाथों से अपना चेहरा ढक रखा था। चौथे ने अपने आप को पुलिसकर्मी के पीछे छुपा लिया।

मामूली से विवाद में चाकू गोदकर कर दी थी हत्या

मामले के अनुसार घर के सामने बच्चों के खेलने से मना करने के मामूली से विवाद में अ​भियुक्तों ने 18 अप्रेल 2019 को इंदिरा निवासी पवन चावला पुत्र अशोक चावला को चाकू मार दिया था। इलाज के दौरान पवन की जयपुर में मौत हो गई थी। मृतक पवन के मामा गुढ़ागौड़जी निवासी बाबूलाल दायमा ने बोदिया, वांटेड उर्फ नदीम, अब्दुल वाहिद, सरफराज समेत एक दर्जन से अधिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया। पीडित पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक विनोद कुमार ने पैरवी की। मामले में 12 गवाहों के बयान कराए गए। बहस के दौरान न्यायालय ने चारों आरोपियों अब्दुल वाहिद, नदीम उर्फ वांटेड, सुफियान उर्फ बोदिया तथा सरफराज को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फैसला सुनाने के बाद चारों अ​भियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu NEWS: बहुचर्चित पवन चावला हत्याकांड में उम्रकैद सुनाने के बाद भी मुस्कुराते रहे हत्यारे

ट्रेंडिंग वीडियो