scriptजो सामने आया, उसी को कार से उड़ाता गया, शहर में दहशत का माहौल | Driver Drove Car Indiscriminately In Jhunjhunu 1 Women Injured | Patrika News
झुंझुनू

जो सामने आया, उसी को कार से उड़ाता गया, शहर में दहशत का माहौल

झुंझुनूं शहर में सोमवार को एक चालक ने अंधाधुंध कार दौड़ाई। जो भी उसके सामने आया, उसी के टक्कर मारता गया। बाजार में खड़ी बाइकों को टक्कर मारने के बाद एक महिला को भी चपेट में ले लिया।

झुंझुनूFeb 06, 2024 / 03:10 pm

Akshita Deora

car_accident_news.jpg

झुंझुनूं शहर में सोमवार को एक चालक ने अंधाधुंध कार दौड़ाई। जो भी उसके सामने आया, उसी के टक्कर मारता गया। बाजार में खड़ी बाइकों को टक्कर मारने के बाद एक महिला को भी चपेट में ले लिया। महिला घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाद में चालक को आमजन ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं इस दौरान शहर में दहशत जैसा माहौल रहा। थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आकाश पुत्र सुरेन्द्र सैनी (27) निवासी वार्ड नंबर अड़तालीस झुंझुनूं को गिरफ्तार कर लिया है। कार चलाते समय वह नशे में था। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें

दुल्हन को लेकर घर लौट रही कार पलटी, दर्दनाक हादसे में शीशे तोड़कर निकाले परिवार के सदस्य




गाड़ी पोल से टकराकर रुकी
चालक ने कार से शहर के गांधी चौक, सब्जी मंड़ी, कपड़ा बाजार, खोरा मोहल्ला समेत भीड़ से भरे इलाके में तेज गति से दौड़ाई। इस दौरान रास्ते में आए कई बाइक व राहगीरों को भी चपेट में लिया। बाद कान्हा पहाड़ा के पास कार एक पोल से टकरा कर रुक गई। जिसके बाद भीड़ ने चालक को पकड़कर लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना देकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jhunjhunu / जो सामने आया, उसी को कार से उड़ाता गया, शहर में दहशत का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो