मंड्रेला थाना पुलिस के मुताबिक महावीर प्रसाद पूनिया उम्र 70 और उनकी पत्नी भानवती उम्र 68 साल की किसी अज्ञात ने मंगलवार देर रात हत्या कर दी। मृतक महावीर प्रसाद रिटायर्ड सूबेदार थे और अपनी पत्नी के साथ
झुंझुनूं जिले के बजावा सुरो का गांव में रहते थे। वे रात को अपने घर के बाहर पशुओं के पास सो रहे थे। तभी किसी अज्ञात ने पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।
एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम ने जुटाए साक्ष्य
डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा सहित जहाजपुर पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी, थाना प्रभारी हेमराज मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया घर में कोई चोरी व लूट नहीं
पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या उस वक्त हुई, जब वे घर के बाहर सो रहे थे। दोनों चारपाई पर खून ही खून देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पति-पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया घर में कोई चोरी व लूट नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।