Earthquake In Jaipur VIDEO : भयंकर भूकंप से हिले मकान, एक्सपर्ट ने बताई पीछे की सच्चाई
आगे पढ़ना चाहता है, घर चलाना चाहता है
दिव्यांग नवीन कुमार का कहना है वह घर के पास परचून एवं अन्य सामान की दुकान खोलकर जीवन बसर करना चाहता है। सरकार से कुछ सहयोग मिले तो परिवार पर बोझ नहीं बनकर अपनी जीविका चला सकता है। आर्थिक सहायता मिले तो पढ़ाई भी जारी रखने की तमन्ना है।
पैर से लिखता है, मोबाइल चलाता है
दिव्यांग नवीन कुमार के दोनों हाथ-पैर काम नहीं करते हैं। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। लिखने के लिए हाथ ने साथ नहीं दिया तो पैर से लिखने का अभ्यास शुरू किया। कुछ समय बाद ही नवीन कुमार अपने पैर का लिखने में उपयोग करने लगा। पैर के अंगूठे में पैन डालकर साधारण विधार्थी की तरह अक्षर लिखता है। पैर से आरी चलाने, लिखने, मोबाइल चलाने सहित अन्य कार्य कर लेता है। दोनों पैरों को हाथ की तरह उपयोग करता है। प्लेट में खाना परोसने के बाद उसे खाट या टेबल पर रखने के बाद वह खा लेता है।
सब्जियों के दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, आम आदमी की थाली से टमाटर के बाद गायब हुई एक और सब्जी
दिव्यांग प्रमाण पत्र है लेकिन पेंशन नहीं मिल रही
एक तरफ सरकार दिव्यांगों और गरीबों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कह रही है। वहीं नवीन कुमार अब तक दिव्यांगों को मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं से महरूम है। इसके लिए उसके घरवाले कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगा चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके पास दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी है। पूर्णत: दिव्यांग होने के बाद भी उसे राज्य सरकार की तरफ से पेंशन भी नहीं मिल रही है। दिव्यांग अपने परिजन के साथ चाचा के घर में रहता है। उसके पिता का निधन हो चुका है। बड़ी बहन की शादी कर दी है। एक छोटा भाई नौकरी की तैयारी कर रहा है। दिव्यांग की माता धनकोरी देवी आंगनबाड़ी में सहायिका का कार्य कर घर चला रही है।