scriptरोज एक-एक रुपया जोड़ कर जमा किए 23 लाख रुपए, समाज सेवा में आ रहे काम | Deposited 23 lakh rupees by adding one rupee every day | Patrika News
झुंझुनू

रोज एक-एक रुपया जोड़ कर जमा किए 23 लाख रुपए, समाज सेवा में आ रहे काम

बूंद-बूंद से घड़ा भरने की कहावत को चरितार्थ कर रहे नवलगढ़ उपखंड के जाखल गांव के लोग, करीब 16 साल पहले इस गांव के 74 लोगों ने ‘मेरा संकल्प संस्था’ बनाई। आज इस संस्था में 650 से ज्यादा सदस्य हैं।

झुंझुनूJan 02, 2024 / 01:49 pm

युगलेश कुमार शर्मा

रोज एक-एक रुपया जोड़ कर जमा किए 23 लाख रुपए, समाज सेवा में आ रहे काम

रोज एक-एक रुपया जोड़ कर जमा किए 23 लाख रुपए, समाज सेवा में आ रहे काम

बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। यह कहावत तो आपने सुनी होगी। नवलगढ़ उपखंड के जाखल गांव के कुछ लोग ऐसा करके भी दिखा रहे हैं। करीब 16 साल पहले इस गांव के 74 लोगों ने ‘मेरा संकल्प संस्था’ बनाई। आज इस संस्था में 650 से ज्यादा सदस्य हैं। प्रत्येक सदस्य प्रतिदिन एक रुपया जमा कराता है। इस राशि से विधवा, अनाथ, दिव्यांग, असहाय महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों की सहायता की जाती है। यह संस्था अब तक 22 लाख से अधिक राशि सामाजिक कार्यों पर खर्च कर चुकी है। संस्था की ओर से हर साल कम्बल, बर्तन सहित अन्य जरूरी सामान वितरित किया जाता है। गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है। संस्था ने पिछले वर्ष बाबा सुंदरदास गोपाल गोशाला को 1 लाख 51 हजार रुपए दिए। इस संस्था ने उत्तराखंड त्रासदी के समय 44 हजार 180 रुपए सहायता राशि भेजी, एक अग्नि पीड़ित परिवार को 21 हजार 200 रुपए नकद दिए। लम्पी रोग के समय पशु चिकित्सालय को 8170 रुपए दिए।
अमीर-गरीब सब बराबर

संस्था के सदस्य चाहे अमीर हों या गरीब, सभी से एक रुपया प्रतिदिन लिया जाता है। प्रत्येक सदस्य के लिए यही शर्त भी रखी जाती है कि वह ज्यादा चंदा नहीं देगा। सदस्य संजय मीणा ने बताया कि वर्ष 2007 में गांव के सुरेंद्र पारीक व जगदीश सिंह शेखावत गुढ़ागौडज़ी में आयोजित भागवत कथा में संत राघवाचार्य द्वारा बताए गए एक रुपए के महत्व से प्रभावित हुए। उन्होंने वापस गांव आकर अन्य साथियों से चर्चा की और संस्था का गठन किया। प्रत्येक सदस्य संस्था में एक रुपया रोज जमा कराने के साथ एक बुराई को छोड़ने का संकल्प भी लेता है।
बेटियों व दिव्यांग बच्चों का सम्मान

मेरा संकल्प संस्था का 17वां वार्षिक सेवा समारोह बाबा सुंदरदास गोपाल गोशाला जाखल में मनाया गया। कार्यक्रम में 350 बेटियों व दिव्यांग बच्चों का कूपन राशि भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह में 2.51 लाख रुपए का सहयोग अमरीका में रह रहे समिति सदस्य डॉ. दुष्यंत शेखावत ने किया। संस्था की ओर से गो-सवामणी कक्ष के लिए 1.51 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया।

Hindi News / Jhunjhunu / रोज एक-एक रुपया जोड़ कर जमा किए 23 लाख रुपए, समाज सेवा में आ रहे काम

ट्रेंडिंग वीडियो