अमीर-गरीब सब बराबर संस्था के सदस्य चाहे अमीर हों या गरीब, सभी से एक रुपया प्रतिदिन लिया जाता है। प्रत्येक सदस्य के लिए यही शर्त भी रखी जाती है कि वह ज्यादा चंदा नहीं देगा। सदस्य संजय मीणा ने बताया कि वर्ष 2007 में गांव के सुरेंद्र पारीक व जगदीश सिंह शेखावत गुढ़ागौडज़ी में आयोजित भागवत कथा में संत राघवाचार्य द्वारा बताए गए एक रुपए के महत्व से प्रभावित हुए। उन्होंने वापस गांव आकर अन्य साथियों से चर्चा की और संस्था का गठन किया। प्रत्येक सदस्य संस्था में एक रुपया रोज जमा कराने के साथ एक बुराई को छोड़ने का संकल्प भी लेता है।
बेटियों व दिव्यांग बच्चों का सम्मान मेरा संकल्प संस्था का 17वां वार्षिक सेवा समारोह बाबा सुंदरदास गोपाल गोशाला जाखल में मनाया गया। कार्यक्रम में 350 बेटियों व दिव्यांग बच्चों का कूपन राशि भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह में 2.51 लाख रुपए का सहयोग अमरीका में रह रहे समिति सदस्य डॉ. दुष्यंत शेखावत ने किया। संस्था की ओर से गो-सवामणी कक्ष के लिए 1.51 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया।