Rajasthan Weather Update: अरब सागर में उठा तूफान ‘बिपरजॉय’ 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। राजस्थान में भी तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
झुंझुनू•Jun 15, 2023 / 01:17 pm•
Santosh Trivedi
Rajasthan Weather Update: अरब सागर में उठा तूफान ‘बिपरजॉय’ 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। राजस्थान में मौसम विभाग ने 3 घंटे के लिए (12 से 3 बजे तक) 4 जिलों में Yellow अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर झुंझुनूं, चूरू जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ चलने की संभावना जताई है।
सुरक्षित स्थान की शरण लें
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 घंटों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में बारिश, तूफान और मेघगर्जना के समय सुरक्षित स्थान की शरण लें और जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकले। कमजोर संरचनाएं, हल्की व ढीली बंधी वस्तुओं को आंशिक नुकसान हो सकता हैं। मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने के लिए कहा है।
Hindi News / Jhunjhunu / तेजी से आगे बढ़ रहा भयंकर तूफान बिपरजॉय, अगले 3 घंटों के लिए इन जिलों में YELLOW ALERT जारी