scriptझुंझुनूं पुलिस: जामताड़ा के ठगों से वापस निकलवा लिए 8 लाख | cyber crime in jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं पुलिस: जामताड़ा के ठगों से वापस निकलवा लिए 8 लाख

आपके साथ भी ऑनलाइन ठगी हो जाए तो तुरंत 155260 नंबरों पर कॉल करें। साइबर ठग कितने ही शातिर हों यदि घटना के तुरंत बाद पीडि़त इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करवा देता है तो अपराधी अपने खाते में रुपए ट्रांसफर नहीं करवा सकते।

झुंझुनूJul 24, 2021 / 02:49 pm

Rajesh

#cyber crime in jhunjhunu
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
नवलगढ़. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एसपी मनीष त्रिपाठी की टीम ने जामताड़ा के साइबर ठगों से आठ लाख रुपए वापस निकलवा लिए हैं। पुलिस अब उनको पकडऩे जल्द ही जामताड़ा जाएगी। ठगों से रुपए वासल निकलवाने पर हर तरफ एसपी की टीम की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के अनुसार 09 जुलाई 2021को पुलिस थाना नवलगढ़ में ऑनलाईन ठगी कर 3.25 लाख रुपए खाते से पार करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी प्रमोद के खाते से ठगों ने पैसे निकलना जारी रहा। साइबर ठगों ने कुल आठ लाख रुपए खाते से पार कर लिए। गांव देलसर कलां निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि एसबीआई बैंक शाखा घूमचक्कर में खाते में पेंशन शुरू करवाने संबंधी बैंक के लेंडलाईन नंबर पर शिकायत की। इसके बाद गूगल से सर्च करके बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी अपनी समस्या के बारे में बताया। इसके बाद उसके पास रिटर्न कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने पेंशन शुरू करवाने के लिए क्यूएस एप डाउनलोड करने के लिए कहा। शुरू में आना कानी करने के बाद प्रमोद ने क्यूएस एप डाउनलोड कर लिया। एप डाउनलोड करते ही कॉल करने वाले ठग ने प्रमोद के मोबाईल फोन का रिमोट कमांड हासिल कर उसके बैंक खाते से जुड़े योनो एसबीआई एप को हैक कर लिया। उसके बाद अलग अलग टुकड़ों में प्रमोद के खाते से आठ लाख रुपए निकाल लिए।

सीआई सुनील शर्मा ने लिया त्वरित संज्ञान
पुलिस थाना नवलगढ़ में साईबर ठगी का मामला दर्ज होते ही सीआई सुनील शर्मा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की। थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि पीडि़त से ट्रांजेक्शन की डिटेल लेकर संबंधित बैंकिंग सेवाओं, ऑनलाईन सेवा, ऑनलाईन शॉपिंग कंपनियों से संपर्क स्थापित किया और पूर्व सैनिक प्रमोद को साईबर ठगों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला। 09 जुलाई को मुकदमा दर्ज होने के बाद अलग अलग टुकड़ों में प्रमोद कुमार के खाते में आठ लाख रुपए वापस आ गए हैं। आठ लाख रुपए वापस आने पर कस्बे के अनेक संगठनों व पीडि़त के परिवार ने थानाधिकारी व पूरी टीम का सम्मान भी किया।

यह थे टीम में शामिल
पूर्व सैनिक प्रमोद कुमार से हुई साईबर ठगी से आठ लाख रुपए रिकवर करने वाली पुलिस टीम में नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा, साईबर सैल झुंझुनूं से हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, पुलिस थाना नवलगढ़ से कांस्टेबल मुकेश कुमार व कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे।

डायल करें 155260

आपके साथ भी ऑनलाइन ठगी हो जाए तो तुरंत 155260 नंबरों पर कॉल करें। साइबर ठग कितने ही शातिर हों यदि घटना के तुरंत बाद पीडि़त इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करवा देता है तो अपराधी अपने खाते में रुपए ट्रांसफर नहीं करवा सकते। खाते को सबसे पहले ब्लॉक कर दिया जाता है। फिर एक्सपर्ट की मदद से रुपए वापस भी लाए जा सकते हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं पुलिस: जामताड़ा के ठगों से वापस निकलवा लिए 8 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो