यहां रोगियों की संख्या 13 से बढ़कर 17 हुई ( Coronavirus In Rajasthan )
दूसरी ओर बुधवार को ही भीलवाड़ा में चार नए रोगियों की रिपोर्ट ( Coronavirus In Bhilwara ) भी पॉजिटिव आ गई है। यहां अब कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 13 से बढ़कर 17 हो गई है। चिंता वाली बात है कि भीलवाड़ा में कोरोना ( Coronavirus ) अब कम्ययुनिटी स्टेज में पहुंच गया है। अब तक डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ में ही था। अब इनके संपर्क में आए आम मरीजों में यह बीमारी आ गई है।
राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS ) अब कोरोना मरीजों की देखभाल रोबोट करेगा। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक रोबोट से अस्पताल में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की देखभाल के लिए आइसोलेशन वार्ड में आज बुधवार को डेमो किया गया, जो सफल रहा। ऐसे में रोबोट से मरीजों की देखभाल को लेकर चिकित्सा विभाग जल्द कोई फैसला कर सकता है। जिससे ऐसी जगहों पर डाक्टरों की आवाजाही भी कम हो सके और सुरक्षित स्थान से सबकुछ कंट्रोल किया जा सके।