जिस पर उप वन संरक्षक हुड्डा ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए तथा गश्ती दल कार्मिक दिनेशकुमार व चालक राजकुमार को रात के समय चिड़ावा भेजा। यहां से क्षेत्रीय वन अधिकारी सुबेसिंह, रामलाल खरबास, जगदीशप्रसाद, वनपाल मोहरसिंह डूडी, सहायक वनपाल ओमप्रकाश, मुकेश कुमार नूनिया, वनरक्षक कुलदीपसिंह की टीम ने पिलोद के पास नाकाबंदी की।
अलसुबह पिलोद के पास सूरजगढ़ की तरफ से हरी लकडिय़ों से भरी पिकअप आती देखी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। विभाग की टीम ने पीछा कर छह गाडिय़ों को जब्त कर लिया। जिसे पिलानी रोड पर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में खड़ा किया गया। वहीं टीम ने चिड़ावा पुलिस चौकी के पास से भी लकडिय़ों से भरी पिकअप जब्त की। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुबेसिंह ने बताया कि गाड़ी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
वन विभाग ने सात जनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि कपिल निवासी सुलताना, राजेंद्र निवासी अगवाना खुर्द, गिरवरसिंह निवासी अगवाना कलां, कृष्ण निवासी अगवाना कलां, सुनील निवासी किढ़वाना, संदीप निवासी पदमपुरा, हरिसिंह निवासी बारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मधुसूदन बने अध्यक्ष
नवलगढ़. एसएफआई की पोदार कॉलेज कमेटी का गठन किया गया है। इस दौरान कमेटी की हुई बैठक में जिला कमेटी सदस्य जुबेर खोखर व दीपक रणवा पर्यवेक्षके तौर पर मौजूद थे। कमेटी में मधुसूदन अध्यक्ष, संदीप दूत महासचिव, अमित साखणिया, शाहीद खत्री व नरेश चौधरी उपाध्यक्ष, सोयब खान व हिमांशू चांगल को संयुक्त सचिव बनाया गया।