दसवीं पास को भी मौका
खास बात है जो युवा किसी कारण से दसवीं से ज्यादा नहीं पढ़े। उनको भी सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। बोर्ड करीब 52 हजार 453 पदों पर ये भर्ती करेगा। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होगी जो 19 अप्रेल तक चलेगी।
भर्ती व पदों की संख्या
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 52453 संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं संविदा लेखा सहायक सीधी भर्ती 2600 राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2041 पुस्तकालयाध्यक्ष/लाइब्रेरियन ग्रेड-3 548 वाहन चालक सीधी भर्ती 2756 राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी विभिन्न संवर्ग संविदा पदों पर भर्ती 2626 जेल प्रहरी भर्ती 803 वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2129 चिकित्सा शिक्षा विभाग 329 वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी 14
ऊर्जा विभाग 487 आरसीडीएफ 505 कुल योग 67291(पदों की संख्या में बदलाव संभव है)
रीट की तैयारी में भी जुटे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) -के ऑनलाइन आवेदन 16 दिसम्बर से लिए जाएंगे। परीक्षा 27 फरवरी को होगी । राजस्थान पत्रिका करीब एक साल से रीट का मुद्दा लगातार उठा रहा है।
खेलों का माहौल भी बेहतर होगा
भर्ती से युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। जो कई साल से तैयारी कर रहे थे उनको फायदा होगा। खास बात यह है कि अधिकतर भर्तियों में उत्कृष्ट खिलाडि़यों को आरक्षण का प्रावधान रखा गया है। इससे खेलों का माहौल भी बेहतर होगा। –मोहित बुडानिया, यूथ
शेखावाटी को फायदा ज्यादा
पूरे राजस्थान में सरकारी नौकरियों का सबसे ज्यादा फायदा शेखावाटी में होगा। यहां के युवा नियमित मेहनत करने पर विश्वास रखते हैं। कई साल बाद एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां निकली है। युवाओं के लिए आने वाला साल खुशियां लेकर आएगा। यहां श्रेष्ठ कोचिंग सेंटर भी हैं। उजाला चौधरी, यूथ