scriptराजस्थान के झुंझुनूं में उप चुनाव: जानें किस की प्रतिष्ठा दांव पर | By-election in Jhunjhunu, Rajasthan: Know whose reputation is at stake | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान के झुंझुनूं में उप चुनाव: जानें किस की प्रतिष्ठा दांव पर

यहां वैसे तो कुल ग्यारह प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के राजेन्द्र भाम्बू, कांग्रेस के अमित ओला व निर्दलीय राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के बीच ही माना जा रहा है।

झुंझुनूNov 13, 2024 / 12:40 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं के एक बूथ पर मतदान करने के बाद वोटर।

राजस्थान के झुंझुनूं विधानसभा सीट पर बुधवार सुबह से मतदान हो रहा है। ग्यारह बजे तक 23.12 फीसदी मतदान हो चुका। भाजपा यहां कांग्रेस का गढ़ ढहाने को बेताब है तो कांग्रेस जीत का सिलसिला बरकरार रखने के प्रयास में है। भाजपा के प्रचार की कमान प्रमुख रूप से जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत व मंत्री सुमित गोदारा के हाथ में रही है। वहीं भाजपा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेताओं के दौरे व सभाएं हो चुकी हैं। वहीं कांग्रेस के प्रचार की बागडोर अमित ओला के पिता एवं सांसद बृजेन्द्र ओला व सभापति नगमा बानो ने संभाल रखी है। कांग्रेस की कोई बड़ी सभा नहीं हुई। कांग्रेस का कोई बड़ा नेता भी प्रचार के लिए नहीं आया। अब जनता किस का बटन सबसे ज्यादा दबाएगी, इसका पता 23 नवम्बर को चलेगा।

11 प्रत्याशी मैदान में

झुंझुनूं में यह लगातार पांचवां चुनाव है जब मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। यहां वैसे तो कुल ग्यारह प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के राजेन्द्र भाम्बू, कांग्रेस के अमित ओला व निर्दलीय राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के बीच ही माना जा रहा है। इस त्रिकोणीय मुकाबले में कइयों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ओला परिवार की यह तीसरी पीढ़ी मैदान में है तो राजेन्द्र भाम्बू का यह लगातार तीसरा चुनाव है। पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी झुंझुनूं सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वे उदयपुरवाटी से चुनाव लड़ते आए हैं।

2 लाख 74 हजार मतदाता चुनेंगे झुंझुनूं का नया विधायक

झुंझुनूं. विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं के 2 लाख 74 हजार 698 मतदाता बुधवार को उप चुनाव में खुद का नया विधायक चुनेंगे। इसके साथ ही 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। जो भी विधायक बनेगा, वह झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र का पहली बार प्रतिनिधित्व करेगा। इसके लिए देर रात तक भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी दिनभर घर-घर दस्तक देकर तथा फोन कर मतदाताओं से वोट मांगते रहे। जो रूठे हुए थे उनको मनाने के लिए सभी प्रकार के जतन किए गए। इसके बाद दिन में तय किया गया कि कौन किस बूथ पर एजेंट बनेेगा। एजेंटों को विशेष ट्रेनिंग व किट भी दिए गए। देर रात तक वोटरों को मनाने के प्रयास किए गए। पुराने कामों की दुहाई दी गई।

फैक्ट फाइल

कुल मतदाता: 2 लाख 74 हजार 698

महिला मतदाता: 1,31,913

पुरुष मतदाता: 1,42,780

थर्ड जेंडर: 5

दिव्यांगमतदाता: 2540

कुल प्रत्याशी: 11

बूथ : 263

ग्रामीण बूथ:
संवेदनशील केन्द्र: 49

मतदान का समय: सुबह सात से शाम छह बजे

लाइव वेबकास्टिंग: 145 केन्द्र

पिछली बार 72.71 प्रतिशत ने किया था मतदान

अभी प्रशासन व सभी प्रत्याशियों का प्रयास है कि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो। साल 2023 के विधानसभा आम चुनाव में 72.71 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। हालांकि पूरे राज्य के 75.33 फीसदी मतदान से यहां का मतदान कम था। लोकसभा आम चुनाव 2024 में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में मतदान 69.82 फीसदी हुआ था।

इनमें से कोई एक दस्तावेज ले जाएं

-निर्वाचन आयोग का फोटो युक्त पहचान पत्र

-आधार कार्ड

– मनरेगा जॉब कार्ड

– ड्राइविंग लाइसेंस

– पैन कार्ड

– श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी किए गए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
– एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड

– भारतीय पासपोर्ट

– फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज

– केंद्र , राज्य सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्रा
– सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्रा

– यूनिक डिसएबीलिटी आईडी (यूडीआईडी)

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के झुंझुनूं में उप चुनाव: जानें किस की प्रतिष्ठा दांव पर

ट्रेंडिंग वीडियो