झुंझुनूं के बगड़ कस्बे में पीरामल गेट के पास एसबीआई बैंक के एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एचसी रणधीर सिंह ने बताया कि ब्रह्मदत्त सैनी एसबीआई बैंक से रुपए निकाल रहा था। सर्वर नहीं चलने से रुपए नहीं निकल रहे थे। तभी पीछे खड़े एक युवक ने कहा कि लाओ मैं आपके रुपए निकाल देता हूं। उसने ब्रह्मदत्त का एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया व दूसरा एटीएम कार्ड लगा दिया। कुछ देर बाद एटीएम कार्ड निकाल कर ब्रह्मदत्त को देकर बोला सर्वर के कारण पैसे नहीं निकल रहे है। इतना कहकर बाहर निकल गया। तभी ब्रह्मदत्त को शक हुआ तो उसने एटीएम कार्ड देखा तो वह उसका नहीं था। पीछा कर आरोपी को पकड़कर पुलिस थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वसीम पुत्र फकरुद्दीन जाति मेव निवासी चिट्ठा जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
22 एटीएम कार्ड मिले
आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 22 एटीएम कार्ड भी जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक से बड़ी गैंग का खुलासा भी हो सकता है। आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है जो इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी के संबंधित थाने में अन्य अपराधों की जानकारी के लिए सूचना मांगी है। एसबीआई बैंक मैनेजर रविंद्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि एटीएम से रुपए निकालते समय किसी भी अनजान व्यक्ति को पिन नहीं बताए और ना ही किसी के सामने पिन लगाए।