काजरी की ओर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रोजेक्ट के तहत बिट्स पिलानी के तकनीकी सहयोग से गांवों में महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर बाजरे के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं जिससे महिलाओं में एंट्रीप्रेन्योरशिप पैदा की जा सके।
राजस्थान के इस जिले को आखिर मिल ही गया गहलोत सरकार का तोहफा
भुजिया में पोषक तत्व
– 12 प्रत्येक सौ ग्राम प्रोटीन ग्राम में
– 60 प्रतिशत कार्बोइड्रेट
– 08 वसा है ग्राम तक मौजूद
– 250 किलो कैलोरी है प्रत्येक सौ ग्राम में